Unique Holi Celebrations : होली का नाम आते ही सबसे पहले रंग बिरंगे कलर और रंग बिरंगे चेहरे याद आने लगता है। पूरी दुनिया में भारत में खेली जाने वाली होली का यह नजारा काफी पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है, भारत के अलावा भी दुनिया के दूसरे देशों में रंगों का फेस्टिवल मनाया जाता है। इन देशों में लोग होली को थोड़े अलग अंदाज में मनाते है। फर्क सिर्फ इतना होता है कि कहीं रंगों की होली होती है तो कहीं वाइन और टमाटर की.. आइए जानते है दुनियाभर में होली मनाने (Holi Celebration) के अलग-अलग तरीकों के बारे में..
Unique Holi Celebrations Around World
- बैटल ऑफ वाइन
हारो वाइन फेस्टिवल में नॉर्थ स्पेन के ला रिओजा प्रान्त के हारो शहर में आयोजित किया जाता है। इसमें वाइन पीने को लेकर कॉम्पिटिशन होती हैं और इसके साथ बैटल ऑफ वाइन होता हैस जिसमें लोग एक दूसरे के ऊपर बाल्टी से वाइन फेंकते हैं। यहां के लोग इस फेस्टिवल (Unique Holi Celebrations) को अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करते है।
- वॉटर मेलन फेस्टिवल
ऑस्ट्रेलिया में भी होली जैसा त्यौहार मनाया जाता है, लेकिन यहां भारत से उल्टा हर दो साल में एक बार ही रंगों का पर्व मनाया जाता है। फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया में वाटरमेलन फेस्टिवल होता है। अपने नाम की तरह ही इस त्यौहार में तरबूज का इस्तेमाल किया जाता है। लोग एक दूसरे पर तरबूज काटकर फेंकते हैं और मस्ती करते हैं।
- ऑरेंज बैटल
इटली में भी भारत की होली जैसा ही पर्व होता है, जिसे ऑरेंज बैटल कहा जाता है। जनवरी के महीने में मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल में लोग एक-दूसरे को रंग नहीं लगाते, बल्कि ऑरेंज (संतरा) निचोड़ कर फेंकते हैं।
- कोबोरियांग मड
साउथ कोरिया में मनाएं जाने वाले रंगों के त्यौहार कोबोरियांग मड फेस्टिवल कहते हैं। हर साल जुलाई में इस फेस्टिवल को मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे पर मड यानी मिट्टी वाला कीचड़ फेंकते हैं। साउथ कोरिया में कीचड़ का एक विशाल टब बनाया जाता है, जिसमें लोग तैरते हैं और एक दूसरे को कीचड़ के टब में फेंकते हैं।
- टमाटर की होली
भारत की होली की तरह की स्पेन की होली भी काफी फेमस है। स्पेन एक खूबसूरत देश है, जहां रंग बिरंगा फेस्टिवल होता है लेकिन फर्क इतना है कि स्पेन में रंगों से नहीं बल्कि टमाटर से खेली जाती है। इस फेस्टिवल को यहां टोमेटिना फेस्टिवल (Unique Holi Celebrations) कहा जाता है।
ALSO READ – भारत के इस आदिवासी समाज में होती है ‘कंकड़ मार’ होली, नहीं छोड़ा हाथ तो बन जाती है जोड़ी
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts