Facts about Bottle Nose Dolphin : शोधकर्ताओं (researchers) ने इस बात के प्रमाण पाए हैं कि बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन (Bottlenose Dolphin) एक दूसरे की पहचान करने के लिए उसी तरह से एक अनोखी सीटी (unique whistle) का उपयोग करती हैं, जैसे इंसान (human beings) नामों का उपयोग करता है। हो गए न हैरान, वैज्ञानिकों के अनुसार, डॉल्फिन एक दूसरे की पहचान जानने के लिए अलग-अलग तरह की सीटी बजाती हैं।
स्कॉटलैंड के सेंट एंड्रूज विश्वविद्यालय के रिसर्चर टीम्स की माने तो, जब डॉल्फिन को लगता है कि उनका नाम पुकारा जा रहा है तो वो इस पर प्रतिक्रिया भी देती हैं। रिसर्चर्स की माने तो विशाल समुद्र में एक साथ रहने की जरुरत के कारण डॉल्फिनों ने ये क्षमता विकसित की है।
यूनीक सीटी का करती हैं इस्तेमाल
ज्यादातर समय डॉल्फिन (Facts about Bottle Nose Dolphin) एक-दूसरे को देख नहीं पाती हैं। वे पानी से नीचे सूंघने की क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। साथ ही वे लंबे समय तक एक ही स्थान पर नहीं रह सकती हैं। उनके पास कोई घोंसला या बिल नहीं होता है जहां वे लौटकर जा सकें। इसके लिए हर डॉल्फिन के ग्रुप एक दूसरे को बुलाने के लिए एक यूनिक सिटी (unique whistle) का प्रयोग करता है।
सीटियों से परिचय देती हैं डॉल्फिन
´द कन्वर्सेशन´ नाम की वेबसाइट पर प्रकाशित अपने लेख में रिसर्चर स्टेफानी कहती हैं कि नर बॉटलनोज़ डॉल्फिन्स की ये आवाजें इंसानों के नाम जैसी हैं क्योंकि हर एक की आवाज अलग-अलग है। यही नहीं, ये डॉल्फिन्स (Facts about Bottle Nose Dolphin) खुद का परिचय कराते वक्त इन्हीं सीटियों का इस्तेमाल करते हैं और एक-दूसरे का नाम भी पुकारते हैं।
तेज याददाश्त वाली होती हैं, डॉल्फिन
इससे उन्हें अपने दोस्तों और दुश्मनों के बीच फर्क करना आसान हो जाता है। शोधकर्ता का कहना है कि इन डॉल्फिन्स की आवाजों को याद रखने की क्षमता इतनी अधिक होती है। अगर 20 साल बाद भी ये डॉल्फिन एक दूसरे को मिले तो इन्हें ये यूनीक सीटियां याद रहती हैं।
बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन को कहते हैं किंग ऑफ कम्यूनिकेशन
बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन को किंग ऑफ कम्यूनिकेशन भी कहते हैं! नेशनल जॉगरोफिक की एक वेबसाइट के अुसार वे अलग-अलग तरीकों से एक-दूसरे को संदेश भेजते हैं – जिसमें वे चीख़ते और सीटी बजाते हैं और बॉडी लैंग्वेज का भी इस्तेमाल करते हैं, पानी से छलांग लगाते हैं, अपने जबड़े काटते हैं और सिर भी काटते हैं!
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.