Liz Truss Resigns : ब्रिटेन में चल रहे सियासी संकट के बीच 20 अक्टूबर को लिज़ ट्रस (Liz Truss) ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सिर्फ 45 दिनों तक PM पद पर रहने वाली UK के किसी भी प्रधानमंत्री के लिए सबसे छोटा कार्यकाल लिज ट्रस का रहा। इससे पहले टोरी पार्टी के जॉर्ज कैनिंग (George Canning) 1827 में 119 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे।
नया PM चुने जाने तक पद पर बने रहेंगी लिज़
रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, Liz Truss ने कहा कि वह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे रही हैं। लिज़ ट्रस ने कहा कि उन्हें जिस काम के लिए चुना गया था, वह काम वह नहीं कर पाईं। लिज़ ने कहा, जब तक नया प्रधानमंत्री नहीं चुना जाता, मैं PM पद पर बनी रहूंगी।
Liz Truss Speech
लिज़ ट्रस ने कहा – ‘मैं आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय संकट के बीच देश की पीएम बनी। परिवार और व्यवसाय चिंतित थे कि उनके बिलों का भुगतान कैसे किया जाए। यूक्रेन में पुतिन के वॉर से हमारे पूरे कॉन्टिनेंट की सुरक्षा को खतरा है। और हमारा देश कम आर्थिक विकास के कारण बहुत लंबे समय से पिछड़ा हुआ है। मुझे इसे बदलने के लिए एक जनादेश के साथ कंजर्वेटिव पार्टी की ओर से चुना गया था। मैं वो काम नहीं कर सकी, जिसके लिए मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था’।
एक दिन पहले कहा था – I am Fighter not Quitter
Liz Truss ने इस्तीफा देने के एक दिन पहले 19 अक्टूबर को संसद में कहा था- मैं फाइटर हूं, क्विटर नहीं (I am Fighter not Quitter), वह संसद में अपने उन सहयोगियों को जवाब दे रही थीं जो उनकी नीतियों की आलोचना कर रहे थे। मजबूती से अपनी बात रखने वाली लिज़ पर ऐसा कौन सा प्रेशर रहा, जिसे वह झेल नहीं पाईं, या उनपर दबाव बनाकर ये इस्तीफा लिया गया। बता दें, लिज़ के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद मिसमैनेजमेंट के चलते पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी, पिछले एक हफ्ते में दो मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया था।
5 सितंबर को लिज़ बनी थीं ब्रिटेन की PM
बता दें, 5 सितंबर को Liz Truss भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) की नेता चुनी गईं और PM बन गई। 46 साल की लीज़ ट्रस का पूरा नाम एलिजाबेथ मैरी ट्रस (Elizabeth Marry Truss) है। लिज़, मारग्रेट थ्रेचर और टेरेसा मे के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला पीएम रहीं।
एक दिन पहले भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने रिजाइन दिया था
सुएला ब्रेवरमैन ने इमेल से एक मैसेज भेज दिया था। नियमों के अनुसार यह एक गंभीर गलती थी। इसके बाद उन्होंने रिजाइन दे दिया। सुएला ने कहा कि मैंने एक गलती की, उसे मैं स्वीकार करती हूं और गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे रही हूं। सुएला ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के रूप में सिर्फ 43 दिन कार्य किया।