UIDAI New Feature : यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर नए फीचर को जोड़ दिया है, जिससे लोग अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरिफाई कर सकेंगे। इसकी मदद से (UIDAI New Feature) अब लोग आधार से जुड़े मोबाइल फोन और ई-मेल ID का आसानी से पता कर सकेंगे।
कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि, लोगों को पता नहीं रहता कि उनके मोबाइल नंबरों में से कौन सा नंबर उनके आधार से जुड़ा हुआ है।
“इसलिए लोग चिंतित रहते हैं कि आधार OTP किसी अन्य मोबाइल नंबर पर न चला जाए। अब, इस सुविधा (UIDAI New Feature) के साथ, लोग काफी आसानी से अपने आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर पता कर सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर या mAadhaar ऐप के जरिए ‘वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर’ फीचर के तहत इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
यदि मोबाइल नंबर पहले से वेरिफाइड है तो लोगों को स्क्रीन पर एक मेसेज शो करने लगेगा कि आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर पहले से ही हमारे रिकॉर्ड से वेरिफाइड है।
UIDAI ने ये भी कहा है कि- अगर किसी को अपना वह मोबाइल नंबर याद नहीं है, जो उन्होंने आधार कार्ड बनवाते समय दिया था तो ऐसे मे वो अपने मोबाइल के लास्ट 3 अंकों को ‘माई आधार’ पोर्टल या mAdhaar ऐप पर नए फीचर के तहत देख सकता है। UIDAI के अनुसार ईमेल और मोबाइल नंबर आधार से अब तक लिंक नहीं है तो आपको इसे आधार से लिंक करने के लिये नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.