UAE New Visa Rules : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हवाई यात्रा करने वाले इंडियन पैसेंजर्स के लिए नियम में बदलाव की घोषणा की है। अब इमिग्रेशन के लिए नियम और भी सख्त (UAE New Visa Rules) कर दिए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक, दुबई-अबू धाबी जाने वाले टूरिस्ट्स के बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए या उनके पास क्रेडिट कार्ड और रिटर्न टिकट होना जरूरी होगा। इन दोनों शर्तों को पूरा न करने वाले ट्रेवलर्स को दुबई और अबू धाबी एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया जाएगा। हाल ही में रिटर्न टिकट न होने की वजह से 10 इंडियंस को UAE से भारत डिपोर्ट किया गया है।
वहीं, UAE इमीग्रेशन का कहना है कि नए नियमों (UAE New Visa Rules 2024) के जरिए टूरिस्ट वीजा के मिसयूज को रोका जा सकता है। कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग टूरिस्ट वीजा पर दुबई- अबू धाबी जाते हैं और वहां काम करने लगते हैं।
ये डिटेल्स है जरूरी
टूरिज्म के लिए दुबई और अबू धाबी जाने वाले ट्रैवलर्स के पास वीजा के अलावा ट्रैवलिंग से जुड़े जरूरी दस्तावेज और बैंक बैलेंस दिखाने वाला एक डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए। इसके अलावा होटल रिजर्वेशन डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए, अगर पैसेंजर किसी फैमिली मेंबर से मिलने जा रहा है तो उसे फैमिली मेंबर का एड्रेस, फोन नंबर समेत सारे डिटेल्स भी देने होंगे।
इमीग्रेशन की 5 नई गाइडलाइन्स
UAE New Visa Rules 2024
- 1 एक महीने की विजिट के लिए 60 हजार से ज्यादा का बैंक बैलेंस.
- 1 महीने से ज्यादा की विजिट के लिए 1 लाख से ज्यादा का बैंक 2 बैलेंस और क्रेडिट कार्ड.
- होटल रिजर्वेशन डॉक्यूमेंट, खर्चा के लिए लगभग 1.3 लाख रुपए का फाइनेंशियल बफर.
- पैसेंजर्स के पास वीजा और रिटर्न टिकट होना चहिए.
- नियमों का पालन नहीं करने वालों पर 1 लाख रुपए से ज्यादा का फाइनेंशियल लग सकता है.
इंडियन एयरपोर्ट्स पर हो रही देरी
UAE इमीग्रेशन के नए नियमों का पालन करने के लिए भारतीय एयरपोर्ट्स पर चेकिंग तेज हो गई है। इस वजह से यात्रियों को फ्लाइट में बैठने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानियां केरल और तमिलनाडु के एयरपोर्टस पर आ रही है। लोगों के सुविधा को देखते हुए चेक-इन टाइम बढ़ा दिया गया है, जिससे जांच की वजह से फ्लाइट डिले न हो।
परेशानियों का सामना कर रहे पैसेंजर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दिनों सिर्फ वीजा और हवाई टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले सैकड़ों यात्री उड़ान नहीं भर पाए। यात्रियों ने इमीग्रेशन अफसर को वीजा डिटेल्स, UAE में रहने वाले रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन नंबर और एड्रेस भी दिए लेकिन उन्हें यात्रा करने की इजाजत नहीं दी गई, जिन यात्रियों की यात्रा रद्द हो गई, उन्हें कोई रिफंड भी नहीं दिया गया, न ही उन्हें यात्राएं री- शेड्यूल करने की इजाजत दी गई।
भयंकर गर्मी में लेना है ठंडी का आनंद तो, भारत की इन 8 जगहों पर घूमने का बना लिजिये प्लान
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts