Parliament Monsoon Session : संसद में मानसून सत्र की शुरुआत गुरुवार से हो गई है। परंपरा के अनुसार, सत्र (Parliament Monsoon Session) के पहले दिन संसद में उन तमाम सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिनकी हाल ही में मौत हुई है। संसद की परंपरा के अनुसार, सत्र के पहले दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया। इस लिस्ट में दो मौजूदा और 11 पूर्व सांसद के नाम थें। इसमें उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर से पॉलिटिशयन बने अतीक अहमद को भी श्रद्धांजलि दी गई।
स्पीकर ने क्या कहा
स्पीक ओम बिरला ने कहा- ‘श्री अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभी के सदस्य थे। इसके साथ ही अतीक अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य भी रहे। इससे पहले अतीक अहमद उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे। अतीक अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 को 60 वर्ष की आयु में प्रयागराज में हुआ।’
ओम बिरला ने Parliament Monsoon Session में मौजूदा सांसद रतन लाल कटारिया और बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर को भी श्रद्धांजलि दी। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अनादि चरण दास, निहाल सिंह और राज करण सिंह, विश्वनाथ कनिथि, अतीक अहमद, त्रिलोचन कानूनगो, इलियास आजमी, रणजीत सिंह, सुजान सिंह बुंदेला, संदीपन थोराट को भी श्रद्धांजलि दी गई।
क्या है संसद की परंपरा
सत्र (Parliament Monsoon Session) के पहले दिन सांसदों को श्रद्धांजलि देने की परंपरा शुरू से ही चली आ रही है। इस दौरान सासंदों के पद का सम्मान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रोटोकॉल है। सदन के स्पीकर सभी उन सांसदों के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसमें सांसदों के कार्यकाल की अवधि, उनके द्वारा संभाले गए विभाग, उनका संसदीय क्षेत्र का जिक्र किया जाता है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी प्रयागराज जेल में बंद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की विगत 15 अप्रैल 2023 को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते वक्त तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अतीक का नाम जमीनों पर जबरन कब्जा, हत्याओं किडनैपिंग जैसे गंभीर मामलों में था।
वे गैंगस्टर टर्न पॉलिटिशयन जिन्हें संसद में दी गई श्रद्धांजलि
अतीक अहमद ऐसे पहले गैंगस्टर नहीं जिन्हें संसद में श्रद्धांजलि दी गई हो। इससे पहले बिहर के सिवान जिले से सांसद रहे गैंगस्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन को भी संसद में श्रद्धांजलि दी गई है। शहाबुद्दीन हत्या समेत अपहरण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। शहाबुद्दीन को बिहार के तेजाबकांड में दोषी करार दिया गया था। 1 मई 2021 को कोरोना के चलते शहाबुद्दीन की दिल्ली के दीनदयाल हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.