5 Free Online AI Courses : आने वाला समय पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का है. इसमें बेहतर मौकों के नजरिए से कई सारी संभावनाएं हैं, बशर्ते आपको इसका इस्तेमाल करना आता हो. क्या आप जानते हैं, गूगल गैराज पर इससे संबंधित 5 निशुल्क (5 Free Online AI Courses) यानी फ्री कोर्स आप कर सकते हैं. इन्हें कोई भी कर सकता है. तो चलिए जानते हैं उन 5 कोर्स के बारे में..
Top 5 Free Online AI Courses By Google
इंट्रोडक्शन टु जेनरेटिव एआई
इस कोर्स के जरिए आप जान पाएंगे कि जेनरेटिव एआई (Generative AI) क्या है. इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है और यह परंपरागत मशीन लर्निंग की विधियों से अलग कैसे है. इसमें आपको जेनरेटिव एआई के अलग अलग मॉडल्स और उसके प्रैक्टिकल यूज के बारे में भी बताया जाएगा.इंट्रोडक्शन टु जेनरेटिव एआई
इंट्रोडक्शन टु इमेज जेनरेशन
अगर आपको अलग अलग जेनरेटिव मॉडल्स के एक इस्तेमाल करने के रूल्स के बारे में समझना है और उन्हें गूगल क्लाउड के प्लेटफॉर्म वर्टेक्स एआई पर इस्तेमाल करना सीखना चाहते है, तो आपको यह कोर्स करना चाहिए.
इंट्रोडक्शन टु रेस्पॉन्सिबल एआई
गूगल के अनुसार यह कोर्स शुरुआती स्टेज का माइक्रोलर्निंग कोर्स है. इसमें आपको रेस्पॉन्सिबल AI क्या है, यह क्यों जरूरी है और गूगल किस तरह अपने उत्पादों में इसका इस्तेमाल कर रहा है. इन सब के बारे में बताया जाएगा.0 इसी के साथ इस कोर्स में गूगल के 7 एआई सिद्धांतों के बारे में भी बताया गया है.
इंट्रोडक्शन टु वर्टेक्स एआई स्टूडियो
यह कोर्स जेनरेटिव एआई मॉडल्स की प्रोटोटाइपिंग और कस्टमाइजिंग के टूल वर्टेक्स एआई के बारे में फैमिलियर कराता है. इसमें आपको डीटेल से पढ़ाया जाता है, डेमो दिए जाते हैं और एक हैंड्स ऑन लैब के जरिए जेनरेटिव एआई पर काम करना सीखते हैं. वर्टेक्स एआई स्टूडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करके इमेजेस, म्यूजिक बनाने में हेल्पफुल होता है. इस कोर्स का मकसद आपको वर्टेक्स एआई स्टूडियो का उपयोग करना सिखाना है, ताकि आप अपने लिए शानदार प्रोजेक्ट बना सकें.
बिल्ड रियल वर्ल्ड एआई एप्लीकेशंस विद जेमिनी एंड इमेजेन
अगर आपको इमेज रिकग्निशन, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और गूगल के जेमिनी और इमेजेन मॉडल का इस्तेमाल करते हुए इमेज बनाने में इंट्रेस्ट है और वास्तविक चीजों में यूज के लिए मशीन लर्निंग के मॉडल बनाना सीखना चाहते हैं, तो ये कोर्स आपको इसमें महारत देगा.
ALSO READ : Olympics and Paralympics 2024 : ओलंपिक और पैरालंपिक में 7 बड़े अंतर ! आप भी नहीं जानते होंगे