G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के टॉप नेताओं का स्वागत करने के बाद “वैश्विक विश्वास की कमी” (Global Trust Deficit) को विश्वास के रिश्ते में बदलने का आह्वान किया। ये भी ध्यान देने वाली बात है कि PM की नेमप्लेट पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा है। PM मोदी ने कहा कि भारत की G-20 अध्यक्षता सबको साथ लाने का प्रतीक बनी है। आइये जानते हैं G20 Summit की 10 बड़ी बातें।
10 Points में जानिए G20 Summit की बड़ी बातें
1 – दुनिया के दिग्गज नेताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच PM मोदी ने 55 सदस्य देशों के महाद्वीपीय निकाय अफ्रीकी संघ का G20 समूह के स्थायी सदस्य के रूप में स्वागत किया। अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष और कोमोरोस के राष्ट्रपति अज़ाली असौमानी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के इंविटेशन पर वर्ल्ड लीडर्स के बीच अपना स्थान ग्रहण किया।
2 – G20 Summit की बैठक औपचारिक रूप से शुरू करने से पहले PM मोदी ने मोरक्को में भूकंप से हुई तबाही पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।”
3 – PM मोदी ने कहा, ”कोविड के बाद की दुनिया विश्वास की कमी से जूझ रही है और (यूक्रेन) युद्ध ने इसे और गहरा कर दिया है।” उन्होंने कहा कि हमें वैश्विक भलाई के लिए एक साथ चलने की जरूरत है।
4 – PM मोदी ने कहा कि हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब सदियों पुरानी समस्याएं जवाब मांग रही हैं और हमें मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का विचार दुनिया के लिए मार्गदर्शक हो सकता है।”
5 – पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G20 Summit की अध्यक्षता देश के अंदर और बाहर दोनों जगह सबको साथ लाने का प्रतीक बन गई है।
6 – ओडिशा के पुरी के सूर्य मंदिर से 13वीं शताब्दी के कोणार्क व्हील की रेप्लिका आज दिल्ली में शिखर सम्मेलन स्थल, भारत मंडपम में केंद्र में रहा क्योंकि इसकी रेप्लिका के आगी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के दिग्गज नेताओं का स्वागत किया।
7 – PM मोदी ने कहा- वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) में उथल-पुथल हो, नॉर्थ और साउथ का डिवाइड हो, East और West की दूरी हो, फूड-फ्यूल और फर्टीलाइजर मैनेजमेंट हो। आतंकवाद या साइबर सिक्यूरिटी का मसला हो। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए इनका निपटारा करना ही होगा।
8 – अमिताभ कांत ने न्यू दिल्ली डिक्लेरेशन की प्रमुख विशेषताएं को बताया : मजबूत, सतत, संतुलित और समावेशी विकास; सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति में तेजी लाना; सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता; 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान; और बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करना ।
9 – PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक खुशखबरी मिली है कि आप सबके सहयोग से G20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा- मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं।
10 – बता दें, G20 Summit का हिस्सा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले रहे हैं। दोनों के न आने का कारण जानने के लिए आप यहां क्लिक कर के पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Read Also – G20 देशों के 10 सबसे अमीर लोगों से मिलिए, प्रॉपर्टी जानकर उड़ जाएंगे होश
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..