Times World Universities Ranking : हाइयर एजुकेशन की क्षेत्र में देश के लिए गौरव की बात है कि भारत के रिकॉर्ड 91 विश्वविद्यालयों को इस बार टाइम्स वर्ल्ड रैंकिंग (Times World Universities Ranking) में जगह मिली है। दूसरे शब्दों में कहे तो विदेशी भी अब हमारी गुणवत्तापरक हाइयर एजुकेशन का लोहा मानने लगे हैं। पिछली बार ये संख्या 75 थी। लिस्ट में जगह बनाने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या के मामले में भारत चौथे स्थान पर है, जबकि पिछले साल यह छठे पायदान पर रहा।
Times World Universities Ranking 2024
ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी पूरी दुनिया में नंबर 1
लिस्ट में (Times World Universities Ranking) ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनिया में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटी है। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है। चीन के विश्वविद्यालय समग्र रुप से एशिया में सर्वश्रेष्ठ रैंक वाले विश्वविद्यालय हैं। इस साल चीन के 33 एशियाई विश्वविद्यालय टॉप 200 में हैं, पिछला बार ये नंबर 28 थी।
भारत में IIS Bengaluru टॉप पर
टाइम्स हायर एजुकेशन मैगेजिन की ओर से अनाउन्स की गई ग्लोबल यूनिवर्सिटीज़ रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलुरु ने साल 2017 के बाद पहली बार टॉप 250 विश्वविद्यालयों की लिस्ट में जगह बनाई है। वह भारतीय विश्वविद्यालयों में टॉप पर रहा।
भारत की इन यूनिवर्सिटीज़ ने बनाई जगह
बुधवार को लंदन स्थि टीएचई मैगेजिन की ओर से घोषित रैंकिंग के अनुसार, भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालयों में चेन्नई का अन्ना विश्वविद्यालय, नई दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय , केरल के कोट्टयम का महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के सोलन का शूनिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं।
यह सभी 501 से 600 के बैंड में हैं। दो IIT भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थआन गुवाहटी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ मान्स) धनबाद दुनिया के टॉप 800 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं। यह पहले 1001-1200 के बैंड में थे मगर अब 601-800 के बैंड में पहुंच गए हैं।
अन्ना विश्वविद्यालय चेन्नई पिछली बार 801 से 1000 के बैंड में था मगर इस बार यह बढ़कर 501-600 बैंड पर आ गया है। इसी तरह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और कोयंबटूर का भारथिअर यूनिवर्सिटी पिछले साल के 801-1000 बैंड से बढ़कर 601-800 के बैंड पर आ गए।
जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने पहली बार रैंकिंग में जगह बनाई और 601-800 के बैंड में शामिल हुआ। रैंकिंग के 20वें साल में 108 देशों और क्षेत्रों के 1904 विश्वविद्यालयों को रैंकिंग प्रदान की गई। द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 ने शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीयकरण को कवर करने वाले 18 संकेतकों के आधार पर विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया है।
टीएचई के मुख्य अधिकारी फिल बैटी ने कहा- भारत ने अंतरराष्ट्रीय एजेंडे और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं को अच्छी तकह से और सही मायने में अपनाया है। इस साल 91 यूनिवर्सिटीज़ ने टफ स्टैंडर्ड पर खरा उतरते हुए टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Times World Universities Ranking) में जगह बनाई है। इससे भारत चौथा सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व वाला देश बन गया है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.