Tiger Attacks woman in China : सोशल मिडिया पर हर रोज लाखों वीडयो वायरल होते रहते हैं, पर कुछ वीडियोज़ डरा देने वाले और दिल दहला देने वाले भी होते हैं। कैमरों में कई बार ऐसी घटनाएं रिकॉर्ड हो जाती है, जो लोगों को दहशत में डाल देती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मी़डिया पर काफी वायरल (Tiger Attacks woman in China) हो रहा है, जिसमें कार से बाहर निकलते ही एक महिला को अचानक पीछे से आकर एक टाइगर खींचकर ले जाता है, और लोग देखते रह जाते हैं।
ट्विटर के @TerrifyingAsfuk ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर आप की भी आंखें फटी रह जाएगी। वीडियो में एक महिला कार का दरवाजा खोलती है, जब महिला कार के दूसरे दरवाजे की तरफ आती है, अगले ही सेकेंड एक टाइगर पीछे से आकर उसे घसीटता (Tiger Attacks woman in China) हुआ अपने साथ लेकर चला जाता है। यह देख महिला का पति और महिला की मां भी उसे बचाने दौड़ते हैं।
Viral Video को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो चीन के बीजिंग शहर के नजदीक बादलिंग वाइल्डलाइफ वर्ल्ड एनिमल पार्क का है, जहां विजिटर्स को सफारी के दौरान अपनी पर्सनल गाड़ियां ले जाने की अनुमति होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर ने जिस महिला को खींचा था वो बुरी तरह घायल हो गई, जबकी उसे बचाने के लिए पीछे दौड़ी महिला की मां की इसमें मौत हो गई।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.