Is your Instagram ID hacked : टेक्नोलॉजी के इस ऐरा ने एक ओर जहां हमारी लाइफ को सिंपल और सुविधाजनक बनाया है, तो दूसरी ओर हमारी प्राइवेसी को भी हमसे छीन लिया है। हम आए दिन ये सुनते हैं कि लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक कर हो जाते हैं। हमारी थोड़ी सी लापरवाही से हैकर्स बड़े ही आसानी से हमारी अकाउंट्स को हैक कर लेते हैं। कई बार सिक्योरिटी के सारे तरीके अपनाने के बाद भी अगर हमारा अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें। आज हम आपको इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट हैक होने पर क्या करें उसके बारे में बताएंगे। कुछ सिंपल स्टेप्स और सावधानी का ध्यान रखते हुए आप अपने इंस्टा अकाउंट को वापस रिकवर कर सकते हैं।
इंडिया में इंस्टाग्राम (Instagram) के यूजर्स की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। ऐसे में साइबर अपराधियों के लिए किसी के भी अकाउंट को हैक करना बड़ा ही आसान हो गया है। क्योंकि लोग कई बार सोशल मीडिया की सिक्योरिटी को लेकर बड़े लापरवाह हो जाते हैं। जिसका फायदा साइबर फ्रॉड करने वाले उठाते हैं। कई बार अकाउंट एक्सेस कर के आपके नाम से आप ही के परिचय वालों से ऑनलाइन मनी की डिमांड करते हैं, तो कभी लोगों के प्राइवेट मेसेजेस और वीडियो का गलत फायदा उठा लेते हैं। आइये जानते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया हो तो अकाउंट का एक्सेस कैसे वापस पाया जा सकता है।
हैकर्स अकाउंट को हैक करने पर सबसे पहले पासवर्ड बदलकर उस अकाउंट को सभी डिवाइस से लॉग आउट कर देते हैं। ऐसे में आप ईमेल (Email) की हेल्प से पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
Step 1 – Instagram पेज खोलते ही Login स्क्रीन दिखाई देगी
Step 2 – अगर पासवर्ड बदल गया है तो ‘Get help logging in’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें
Step 3 – ऐसा करने पर इंस्टाग्राम आपकी रजिस्टर्ड Email ID के इनबॉक्स में एक लिंक सेंड करेगा। इस पर बताए गए निर्देशों को Follow करके आप पासवर्ड Reset कर सकते हैं।
Instagram ID हैक होने पर आप सिक्योरिटी कोड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं
Step 1 – सबसे पहले Login स्क्रीन पर Get Help Logging In का ऑप्शन सेलेक्ट करें
Step 2 – अपना Use Name, Email एड्रेस और आईडी बनाते वक्त जो Phone Number डाला था, उसे डालकर Need more help? पर टैप करें
Step 3 – Send security code का ऑप्शन चुनें
Step 4 – E mail एड्रेस या मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए कोड आएगा
Step 5 – इसके बाद आप इंस्टाग्राम ऐप (app) पर कोड डालकर अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं
अकाउंट हैक होने पर दोस्त या फैमिली मेंमबर की मदद से रिपोर्ट करें
Step 1 – दोस्त या परिवार के मेंमबर से आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाने को बोलिए
Step 2 – स्क्रीन पर 3 डॉट्स पर क्लिक करके Report पर टैप कीजिए
Step 3 – रिपोर्ट करने के कई ऑपश्न दिखेंगे
Step 4 – It’s pretending to be someone else पर सेलेक्ट करें
Step 5 – Someone I Know के ऑप्शन को सेलेक्ट किजिये, इसके बाद Instagram प्रोफाइल की जांच करेगा और आपसे कॉन्टेक्ट करेगा