Thor Love and Thunder OTT Release : मार्वेल (Marvel) सिनेमैटिक यूनिवर्स के लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जिन लोगों ने थिएटर में Thor Love and Thunder को मिस कर दिया था, अब वो OTT प्लैटफार्म पर इसे देख सकते हैं। फिल्म 8 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फैन्स को थॉर : लव एड थंडर के OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। अब इसे OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज कर दिया गया है। इसे हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में देख सकते हैं।
MCU यूनिवर्स की 29वीं फिल्म है Thor Love and Thunder
Thor Love and Thunder की स्क्रिप्ट Waititi और Jennifer Kaytin Robinson ने लिखी है। फिल्म को प्रोड्यूस Kevin Feige और Brad Winderbaue ने किया है। यह फिल्म 2017 में आई थॉर : रैग्नारॉक की अगली कड़ी है और मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में 29वीं फिल्म है।
Also Read : WhatsApp के नए Update में Error, iOS डिवाइस में अपने आप बदल जा रही ऐप की सेटिंग
गॉर द गॉड बुचर से होता है थॉर का सामना
फिल्म की स्टोरी इस बार भी गॉड ऑफ थंडर थॉर की है, जो अपने सभी दोस्तों को खोने के बाद खुद की खोज में निकलता है। इस बार थॉर का सामना गॉर द गॉड बुचर से होता है, जिसका सिर्फ एक मकसद है देवताओं को समाप्त कर देना। गॉर द गॉड बुचर का सामने करने के लिए थॉर, किंग वाल्किरी, कॉर्ग और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड जेन फोस्टर की मदद लेता है। जेन का कमबैक इस मूवी के प्लस प्वाइंट्स में से है।
क्रिश्चिन बेल को निगेटिव रोल में देखने के लिए उतावले हैं फैन्स
फिल्म में थॉर की भूमिका क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) ने निभाई है। वहीं गॉर द गॉड बुचर की भूमिका में (Christian Bale) क्रिश्चियन बेल ने अपना एक अलग ही इम्पैक्ट छोड़ा है। उनकी परफॉमेंस को देखने के लिए फैंस उतावले हैं। टेसा थॉम्पसन (Tessa Thompson), तायका वेट्टी (Taika Waititi), नताली पोर्टमैन (Natalie Portman) भी मुख्य भूमिका में है।