71st Miss World Pageant : मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन का 71 वां संस्करण भारत में 18 फरवरी से 9 मार्च तक होने जा रहा है। आयोजकों ने शुक्रवार को एक प्रेस मीट में यह जानकारी दी है। इस सत्र के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह ब्यूटी कॉम्पटीशन लगभग तीन दशक के बाद भारत में आयोजित (71st Miss World Pageant) होने जा रही है।
मुंबई में ग्रैंड फिनाले
कॉम्पटीशन (71st Miss World Pageant) की शुरुआत नई दिल्ली में भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के ‘द ओपनिंग सेरेमनी’ और ‘इंडिया वेलकम्स द वर्ल्ड गाला’ के साथ होगी। मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में नौ मार्च को ‘ग्रैंड फिनाले’ के साथ संपन्न होगी और इसे दुनिया भर में देखा जा सकेगा। दुनिया भर की 120 प्रतियोगी अलग अलग प्रतिस्पर्धा और इससे जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
यह कॉम्पटीशन (71st Miss World Pageant) भारत मंडपम सहित अलग अलग जगहों पर आयोजित की जाएगी। यह घोषणा प्रेस मीट में की गई जिसमें वर्तमान मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का, पूर्व विजेता टोनी एन सिंह (जमैका), वैनेसा पोंस डी लियोन (मेक्सिको), मानुषी छिल्लर (भारत) मौजूद रहीं।
71st Miss World Pageant की आयोजक ने क्या कहा
मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूलिया मॉर्ले ने कहा,- भारत के प्रति मेरा प्रेम किसी से छिपा नहीं है। यहां 71वां मिस वर्ल्ड फेस्टिवल का होना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसे लेकर जमील सईदी के कठिन प्रयासों के लिए उनका आभार।
ALSO READ – टॉयलेट में फोन चलाने की है आदत, भयानक बीमारियों को दे रहे दावत, कब्ज-पाइल्स का भी खतरा
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts..