Wife won lottery of 3 crores : कहावत है कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, क्योंकि अदामी के अच्छे-बुरे वक्त में जो उसका साथ देती है वो उसकी जीवनसाथी ही होती है। पर कभी-कभी पैसा इस सारे जज्बातों और कहावतों को गलत ठहरा देता है और सबकुछ बदल देता है। कुछ ऐसा ही हुआ थाईलैंड में रहने वाले एक शख्स के साथ, जिसकी 20 साल की शादी खत्म हो गई, पत्नी से धोखा मिला अलग वो भी एक लॉटरी (Wife won lottery of 3 crores) की वजह से। आइये जानते हैं पूरा मामला।
पति को छोड़कर प्रेमी से कर ली शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाईलैंड में रहने वाले 47 साल के नारिन नाम के शख्स की पत्नी की 3 करोड़ से ज्यादा की लॉटरी (Wife won lottery of 3 crores) लग गई। लॉटरी लगने के बाद पत्नी ने अपना रंग बदल लिया और 20 साल की शादी को लात मारकर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ भागकर शादी करने का फैसला कर लिया। अब पति बेचारा करे भी तो क्या करे।
3 करोड़ से ज्यादा की लगी लॉटरी
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, नारिन नाम के इस शख्स की शादी चावीवन नाम की लड़की से हुई थी। उनकी शादी को 20 साल बीत चुके हैं। नारिन की उम्र 47 साल है और उनकी पत्नी चावीवन 43 साल की है। पत्नी ने हाल ही में £300,000 यानि 3 करोड़ रुपये से ज्यादा (Wife won lottery of 3 crores) की जीती थी। नारिन को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था, तभी उसकी पत्नी ने उन्हें कॉल किया और अचानक उनसे अलग होने की बात कह दी, और अपने प्रेमी से शादी भी कर ली।
पति ने की जीते हुए रुपये में से आधे की डिमांड
वहीं, नारिन की पत्नी चावीवान का कहना है कि वो दोनों पिछले कई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं, जबकि नारिन का कहना है कि वो काम के चलते साउथ कोरिया में रहते हैं। नारिन की पत्नी ने उनसे लॉटरी जीतने की बात भी तब तक छिपाई थी जब तक की उनके बच्चियों ने नारिन को ये बात नहीं बता दी। नारिन के अकाउंट में पैसे भी कम है क्योंकि वो हर महीने पत्नी को कुछ रुपये भेजते थें। अब नारिन कोर्ट पहुंचे हैं और पत्नी से जीती हुई रकम की आधी मांग की है।
पति ने की थी एक गलती
नारिन ने यहां एक गलती की जो जानना तो बनता है, वो ये कि शादी के 20 साल हुए पर नारिन और उनकी पत्नी ने कभी अपना मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनवाया था। इसलिए उनकी पत्नी ने भी आसानी से 20 सालों के रिश्ते को तोड़ दिया। इसलिए भइया भले आप भी ऋति रिवाजों से शादी करें, पर कोर्ट जाकर कानूनी प्रक्रिया करना कभी न भूलें।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.