Shahid Latif : आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का सदस्य शाहिद लतीफ, पठानकोट में भारतीय वायु सेना बेस पर 2016 के हमले के पीछे मुख्य साजिशकर्ता था। बुधवार को पाकिस्तान के सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने उसकी (Shahid Latif) गोली मारकर हत्या कर दी। लतीफ की गोलीबारी उन कई मामलों में से एक है जहां भारत के दुश्मनों को उन्हीं देशों में अपना अंत मिला जहां उन्होंने सुरक्षित पनाह मांगी थी।
विदेशी धरती पर भारत के ये 8 दुश्मन हुए ढेर –
रियाज़ अहमद: PoK में मारा गया
रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर था। वह जनवरी 2023 में ढांगरी आतंकी हमले का मेन मास्टरमाइंड में से एक था। 1 जनवरी को राजौरी के ढांगरी गांव में आतंकवादियों के हमले में 7 लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए। सितंबर में, आतंकी मामले के मुख्य आरोपी रियाज अहमद की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रावलकोट में अल-कुदुस मस्जिद के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हरदीप सिंह निज्जर: कनाडा में मारा गया
हरदीप सिंह निज्जर, को 2020 में भारत नेआतंकवादी घोषित किया था। जून में कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, निज्जर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के लिए लोगों की भर्ती और ट्रेनिंग में एक्टिव था। वह अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का भी हिस्सा था।
बशीर अहमद पीर: रावलपिंडी में मारा गया
बशीर अहमद पीर हिज्ब-उल-मुजाहिदीन आतंकी संगठन का कमांडर था और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की भर्ती और घुसपैठ के लिए जिम्मेदार था। इस साल की शुरुआत में रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने उसकी हत्या कर दी थी।
सैयद ख़ालिद रज़ा : कराची में मारा गया
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन अल-बद्र के कमांडर सैयद खालिद रजा की इस साल फरवरी में कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मिस्त्री जहूर इब्राहिम : कराची में मारा गया
इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी 814 को हाइजैक करने वालों में से एक मिस्त्री जहूर इब्राहिम की पाकिस्तान के कराची में बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिस्त्री जहूर इब्राहिम आईसी 814 के पांच हाईजैकर्स में से एक था, जिसे 24 दिसंबर 1999 को अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था।
परमजीत सिंह पंवार: लाहौर में मारा गया
आतंकवादी और खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) का प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की इस साल मई में पाकिस्तान के लाहौर में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। परमजीत सिंह पंजवार हत्या, अपहरण और नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी के मामलों में वांटेड था।
लाल मोहम्मद: काठमांडू में मारा गया
पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एजेंट लाल मोहम्मद (55) उर्फ मोहम्मद दर्जी की 19 सितंबर को नेपाल के काठमांडू में उसी के ठिकाने के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, लाल मोहम्मद भारत में ISI के नकली नोटों का सबसे बड़ा सप्लायर था।
Shahid Latif : सियालकोट में मारा गया
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शाहिद लतीफ (Shahid Latif) को 2016 के पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें सात भारतीय वायु सेना कर्मियों की जान चली गई थी। लतीफ, जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी की वांटेड लिस्ट में था, को बुधवार को पाकिस्तान के सियालकोट जिले के दस्का शहर में एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।
आतंकवादी जो बाल-बाल बच गए
अपने ऊपर हुए हमले में कुछ आतंकी बाल-बाल बचने में कामयाब रहे हैं। जमात-उद-दावा प्रमुख और मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद जून, 2021 में लाहौर में अपने घर के पास एक बम विस्फोट से बचने में कामयाब रहा। बम विस्फोट में घायल होने वालों में हाफिज सईद के घर के बगल में एक चौकी पर तैनात कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। धमाके के वक्त सईद अपने घर पर नहीं था।
हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी एक बम विस्फोट में बाल-बाल बच गया था। 2019 में, उस स्थान के पास एक विस्फोट हुआ जहां तल्हा सईद को मुख्य अतिथि के रूप में एक धार्मिक सम्मेलन में भाग लेना था।
आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मौलाना मसूद अज़हर भारत के खिलाफ कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है, जिसमें संसद हमला, उरी, पठानकोट और पुलवामा हमले शामिल हैं। फरवरी 2019 में भारतीय युद्धक विमानों द्वारा बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर हमले के बाद अज़हर को पेशावर के एक मदरसे में शरण मिली।
ठीक दो महीने बाद, जहाँ मसूद अज़हर ने शरण ले रखी थी वहां बम ब्लास्ट हुआ पर वह बाल-बाल बच गया। तब से, आतंकी मास्टरमाइंड लोगों की नज़रों से गायब है।
Must Read – NIA ने जारी की 19 खालिस्तानी आतंकियों की List ! जानिए कौन-किस देश से कर रहा ऑपरेट
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.