Radhika Yadav Murder Case: यूट्यूबर एल्विश यादव से इंस्पायर होकर सोशल मीडिया स्टार बनने का सपना देख रही 17 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की जिंदगी एक दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गई, जब उसके पिता दीपक यादव ने ही कथित तौर पर उसे गोली (Radhika Yadav Murder Case) मार दी.
कंटेंट क्रिएटर बनने का सपना
राधिका ने अपने करियर की शुरुआत एक होनहार टेनिस खिलाड़ी के रूप में की थी. उसके पिता दीपक यादव ने उसकी ट्रेनिंग में अब तक ₹2.5 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए थे. लेकिन एक गंभीर चोट के बाद जब राधिका कोर्ट से दूर हो गई, तो उसने टेनिस एकेडमी शुरु करने के साथ ही सोशल मीडिया की दुनिया में खुद को साबित करने का इरादा बनाया.
राधिका अक्सर अपनी माँ के साथ रील्स शूट करने जाती थी और उसने परिवार से वादा किया था-
“पापा, मेरे दिमाग में बहुत सारा कंटेंट है. मैं अब खेल की दुनिया से कमाऊंगी. आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी.” ये शब्द राधिका के थे अपने पिता से..फिर क्यों पिता ने ही अपनी बेटी की 3 गोली मारकर हत्या कर दी.
मानसिक तनाव में टूटे पिता
पुलिस के अनुसार, पिता दीपक यादव पिछले कई हफ्तों से मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव से जूझ रहे थे. ग्रामीणों की तानों ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था — राधिका के रील्स बनाकर फेमस होने के बाद और टेनिस एकेडमी चलाने पर लोग पिता दीपक यादव को ताने मारते थे- बेटी की कमाई खा रहा है.
ACP यशवंत सिंह ने बताया- दीपक यादव पिछले 15 दिनों से खुद को कमरे में बंद कर ले रहे थे. उनके अंदर गुस्सा बढ़ता जा रहा था. एकेडमी बंद करने को लेकर दीपक और राधिका में काफी बहस भी हुई थी, जिसके राधिका ने उन्हें समझाया भी था. हत्या वाले दिन भी दोनों की इसी बात को लेकर अनबन हुई थी. हत्या वाले दिन सुबह 11 बजे राधिका किचन में खाना बना रही थी. तभी दीपक ने उसे तीन गोलियां (Radhika Yadav Murder Case) मार दी.
सोशल मीडिया अकाउंट भी गायब
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि राधिका की मौत के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट किसने डिलीट किए? क्या कोई और परिवार का सदस्य इस मामले में शामिल था?
एक बेटी की आखिरी उम्मीदें
राधिका ने कभी कुछ ऐसा नहीं किया जिससे उसके परिवार को शर्मिंदा होना पड़े. वो एल्विश यादव जैसी पहचान बनाना चाहती थी. जिस परिवार के लिए वह लड़ रही थी, उसी परिवार से उसे मौत मिल गई.
ALSO READ- कैंसर से इंसानों की जान बचाएगा अब ये खतरनाक फंगस, 1922 में बनकर आया था अभिशाप