ITR Form : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आकलन वर्ष (Assessment Year) 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (ITR Return) भरने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इसके लिए ITR-1 और 4 फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। इस बार विभाग ने इनमें कुछ बदलाव किए हैं। इसके तहत करदाताओं (Taxpayers) को सालभर में प्राप्त नकदी और देश में उनके सभी बैंक अकाउंट्स का डीटेल देना होगा।
ITR-1 को ऐसे निवासी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है, जिसकी आय 50 लाख रुपये तक है और जो वेतन, एक गृह संपत्ति, अन्य स्रोतों (ब्याज) और कृषि आय से 5,000 रुपये तक की आय प्राप्त करता है। ऐसे करदाताओं को एसेस्मेंट इयर 2024-25 के लिए जारी नए ITR फॉर्म में पिछले वित्त वर्ष के दौरान अपने सभी बैंक अकाउंट की डीटेल और उनका टाइप बताना होगा।
नई ITR Form में नकद का पूरा ब्योरा देना होगा
वहीं ITR-4 (सुगम) को वे व्यक्ति, हिंदु अविभाजित परिवार और सीमित देनदारी भागीदारी एलएलपी) वाली कंपनियां भर सकती हैं, जिनकी कुल आय 50 लाख रुपये तक है और जिनकी कमाई कारोबार और पेशे से है। इस बार इस फॉर्म में अलग कॉलम जोड़ा गया है, जिसमें सालभर में प्राप्त नकद का पूरा ब्योरा देना होगा। पिछले साल इस फॉर्म में क्रिप्टोकरेंसी के लिए अलग कॉलम जोड़ा गया था। करदाता ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आयकर फॉर्म (ITR Form) को भर सकते हैं।
प्रीफिल्ड डाटा को वेरिफाइड करना होगा
आयकर विभाग के अनुसार, ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करते समय फॉर्म-1 और फॉर्म-4 पहले से भरी जानकारियों के (प्रीफिल्ड डेटा) के साथ उपलब्ध होंगे। विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर ITR फॉर्म (ITR Form) पहले से भरे हुए डाटा जैसे कुल आय, कुल बचत और टीडीएस आदि अन्य जानकारियों के साथ आते हैं। करदाता को केवल ऑनलाइन फॉर्म में उपलब्ध जानकारियों को फॉर्म-16, वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) और फॉर्म 26 एएस के साथ मिलान करना होता है।
आमतौर पर आईटीआर फॉर्म (ITR Form) मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में जारी किए जाते हैं। पिछले साल ये फरवरी में जारी हुए थे लेकिन इस साल करदाताओं को जल्दी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा देने के लिए ITR फॉर्म दिसंबर में ही उपलब्ध करा दिए गए हैं। करदाता इस वित्त वर्ष में अर्जित आय (Earned income) के लिए रिटर्न दाखिल करना शुरू कर सकते हैं।
Also Read – Mobile Blue Light : दिमाग की नसों को कमजोर कर रही मोबाइल की नीली रोशनी ! कैसे निगल रही आपकी नींद
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.