Mini Taj Mahal : अब तक आपने शाहजहां द्वारा अपनी बेगम मुमताज की याद में बनाए गए ताजमहल के किस्से सुने होंगे। तमिलनाडु के हार्डवेयर व्यवसायी अमरुद्दीन शेख दाऊद साहिब ने तिरुवरुर में अपनी मां जैलानी बीवी की याद में दूसरा ताजमहल बना दिया है। अब ताजमहल जैसी इस मिनी इमारत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पुण्यतिथि पर 1 हजार लोगों को कराते हैं भोजन
अमरुद्दीन एक कारोबारी हैं। बचपन में पिता की मृत्यु के बाद मां ने ही अमरुद्दीन शेख का पालन पोषण किया था। 2020 में मां के निधन के बाद उनकी पुण्यतिथि पर अमरुद्दीन ने एक हजार लोगों को भोजन कराना शुरु किया। लेकिन उन्हें यह पर्याप्त नहीं लगा। फिर उन्होंने मां की याद में एक मिनी ताजमहल (Mini Taj Mahal) बनाने का सोचा।
1 एकड़ में 200 मजदूरों ने 2 साल में बनाई इमारत
मां जैलानी बीवी अपने बच्चों के लिए करोड़ों रुपए छोड़ गई थीं, पर बच्चों ने उन पैसों को लेने से मना दिया और सारे पैसों का इस्तेमाल उन्हीं की याद में बनवाई गई इमारत (Mini Taj Mahal) में खर्च किया। एक बिल्डर मित्र के सहयोग से एक एकड़ में निर्माण शुरु किया। दो जून को पांच करोड़ की लागत में स्मारक बनकर तैयार हो गया। इस इमारत को बनाने में 200 मजदूर लगें।
बच्चों के लिए मदरसा और ध्यान केंद्र भी
इसमें ध्यान केंद्र भी है, जिसे सभी धर्म के लोगों के लिए समर्पित किया गया है। इस इमारत (Mini Taj Mahal) में अमरुद्दीन की मां के स्मारक के अलावा, नमाज अदा करने की भी एक जगह बनाई गई है। यहां बच्चों के लिए मदरसा कक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं। अमरुद्दीन बताते हैं कि, जल्द ही यहां वो ऐसी व्यवस्था भी करवाएंगे, जिससे यहां आने वाले सभी लोगों को भोजन भी कराया जा सके।
एक वर्ग कर रहा आलोचना
उनका मां के प्रति प्यार और समर्पण लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। एक वर्ग तमिलनाडू के इस कारोबारी की तारीफ कर रहा तो कुछ लोग अमरुद्दीन की आलोचना भी कर रहें और कह रहे कि ये पैसे की बर्बादी है, इन पैसों को गरीबों में बांट देना चाहिए। अमरुद्दीन का कहना है कि, वो सिर्फ यही बताना चाहते हैं कि उनकी मां उनके लिए सबकुछ हैं, मां ने जो परिवार के लिए किया उसकी तुलना में ये इमारत (Mini Taj Mahal) कोई मायने नहीं रखता।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.