Suvarchala Sahitha Hanuman Temple : हनुमान जयंती का पर्व चौत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 23 अप्रैल को है। शहर के हर हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन किये जाते हैं। हनुमान जी का शृंगार किया जाता है। हनुमान जी के दर्शन को भक्तों की भीड़ भी जुटती है। ऐसे तो महाबली हनुमान जी के अनेकों मंदिर हैं। पर क्या आप जानते हैं, हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर भी है, जहां वो अपनी पत्नी के साथ विराजमान हैं। आपको जानकर अजीब लगा होगा, पर भारत के तेलंगाना राज्य में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर है, जहां वो अपन पत्नी के साथ (Suvarchala Sahitha Hanuman Temple) विराजमान हैं। चलिए जानते हैं, कैसे हुआ था हनुमान जी का विवाह।
हनुमान जी का विवाह कब और किससे हुआ
Suvarchala Sahitha Hanuman Temple
हम सभी जानते हैं, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव से ही हनुमान जी ने शिक्षा प्राप्त की थी। पराशर सहिंता के अनुसार, सूर्य देव ने बिना एक जगह रुके हनुमान जी को शिक्षा दी थी। सूर्य देव ने 9 में 5 विद्याओं का ज्ञान तो हनुमान जी को दे दिया था, पर 4 विद्या का ज्ञान नहीं दिया। इस पर हनुमान जी ने सूर्य देव से इसका कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि बाकि की 4 विद्याओं का ज्ञान उन्हीं को दिया जा सकता है, जो विवाहित हों, और हनुमान जी विवाहित नहीं थे।
हनुमान जी सूर्य देव से सभी विद्या का ज्ञान ले सके, इसके लिए सूर्य देव ने एक रास्ता निकाला। सूर्यदेव ने अपनी पुत्री सुवर्चला जो एक बहुत बड़ी तपस्विनी थीं। उनसे हनुमान जी को शादी करने का प्रस्ताव रखा। हुनमान जी को ये भी बताया कि शादी के बाद सुवर्चला तुरंत तपस्या में लीन हो जाएंगी, और आपका ब्रह्मचर्य भी रहेंगे। तब हनुमानजी ने सुवर्चला से शादी की, जिसके बाद वो तुरंत तपस्या में लीन हो गईं, और हनुमान जी का आगे की 4 विद्याओं का ज्ञान भी सूर्य देव से मिल गया।
कहां पर स्थित है हनुमान जी और उनकी पत्नी का मंदिर
हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला का एक मात्र मंदिर तेलंगाना के खम्मम (Suvarchala Sahitha Hanuman Temple) में स्थित है। इस प्राचीन मंदिर में सैकड़ों सालों से उनकी पूजा अर्चना की जा रही है। मंदिर में वैवाहिक रूप में हनुमानजी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो हनुमानजी और उनकी पत्नी सुर्वचला के दर्शन करता है। उनके वैवाहिक जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.