Suleman Dawood : टाइटैनिक का मलबा देखने गए 5 लोगों में से एक अमेरिकन-पाकिस्तानी शहजादा दाऊद और उनके 19 साल के बेटे सुलेमान दाऊद (Suleman Dawood) दोनों ही टाइटन सबमरीन में समुंद्र के अंदर टाइटन सबमरीन में मारे गए। शहजादा की मां ने मीडिया को बताया था कि वो अपने साथ टाइटन सबमरीन में रूबिक क्यूब लेकर गया था। इसकी वजह जानकर शायद आप भी दो पल के लिए इमोशनल हो जाएं, पर सुलेमान का सपना सिर्फ सपना ही रह गया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की थी तैयारी
अपने पिता पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद के साथ टाइटन सबमर्सिबल पर सवार 19 के सुलेमान दाऊद (Suleman Dawood) और अन्य तीन लोगों की पानी के अंदर पनडुब्बी फटने से मौत हो गई। सबमर्सिबल 18 जून को लापता हो गई थी। सुलेमान की मां ने BBC को बताया कि उनके बेटे ने विश्व रिकॉर्ड (World Record) तोड़ने और पानी के अंदर रूबिक क्यूब को सॉल्व करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आवेदन किया था।
कैमेरा लेकर गए थे शहजादा
इंडिया टुडे में पब्लिश्ड एक आर्टिकल के अनुसार, सुलेमान (Suleman Dawood) के पिता शहजादा अपने बेटे को विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए उस पल को रिकॉर्ड करने के लिए अपने साथ एक कैमरा भी ले गए थे। क्यूब के लिए अपने बेटे के प्यार को बताते हुए सुलेमान की मां ने BBC को बताया कि- ‘सुलेमान ने कहा था कि मैं टाइटैनिक पर समुद्र के 37,000 मीटर नीचे रूबिक क्यूब को सॉल्व करने जा रहा हूं।’
उन्होंने कहा वो और उनकी बेटी सुलेमान (Suleman Dawood) की याद और उसके सम्मान में रूबिक क्यूब सॉल्व करना सीखेंगे। इसके साथ ही वो अपने पति शहजादा दाऊद का काम भी जारी रखेंगी। सुलेमान की मां क्रिस्टीन दाऊद अपनी बेटी के साथ पनडुब्बी के सहायक जहाज पोलर प्रिंस पर थीं, जब उन्हें टाइटन के लापता होने की खबर मिली।
मुझे उनकी याद आती है
1912 में डूबे टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए समुंद्र में गोता लगाने के बाद दो घंटे से भी कम समय में टाइटन सबमर्सिबल का संपर्क टूट गया था। इस दुखद घटना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा- ‘टाइटन से संपर्क टूटने के 96 घंटे बाद मैंने उम्मीद खो दी थी।’ उन्होंने BBC से कहा- ‘मुझे उनकी याद आती है, मैं सचमुच उन्हें बहुत याद करती हूं।’
इससे पहले, सुलेमान के रिश्तेदारों ने BBC को बताया था कि सुलेमान टाइटैनिक यात्रा में शामिल होने को लेकर अनिच्छुक थे और उत्तरी अटलांटिक में यात्रा को लेकर “डरे हुए” थे।
टाइटन सबमर्सिबल पर मारे गए अन्य लोग ओशनगेट के 61 वर्षीय CEO स्टॉकटन रश और टाइटन की पायलट वैंडी रश, 58 वर्षीय ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग और 77 वर्षीय फ्रांसीसी एक्सप्लोरर पॉल-हेनरी नार्जियोलेट थे। टाइटैनिक जहाज़ के मलबे को देखने का एडवेंटक उस वत्क एक त्रासदी में बदल गया जब गुरुवार को पता चला कि रविवार 18 जून को सबमर्सिबल में एक “भयानक विस्फोट” हुआ था, जिस दिन इसे लॉन्च किया गया था और टाइटन पनडुब्बी से सभी संपर्क टूट गए थे।
सबमर्सिबल के हिस्से गुरुवार को टाइटैनिक के मलबे से लगभग 1,600 फीट (487 मीटर) दूर पाए गए।
टाइटन की पायलट टाइटैनिक में डूबे दंपत्ति की पर पोती
टाइटन की पायलट वेंडी रश खुदरा व्यापार के दिग्गज उन इसेडोर सट्रास और उनकी पत्नी इडा की परपोती हैं। दोनों हस्बैडं-वाइफ की 14 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक हादसे में मौत हो गई थी। जहाज के डूबते समय स्ट्रास और इडा को टाइटैनिक के डेक पर हाथ में हाथ डाले साथ में खड़े देखा गया था। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो टाइटैनिक के डूबने के करीब 2 हफ्ते बाद स्ट्रास का शव समुद्र में मिल गया था, पर इडा का कुछ पता नहीं चल पाया था।
Titan पनडुब्बी के टिकट का दाम
टाइटन (Titan Submarine) अमेरिकन कमंपनी ओशनगेट की एक पनडुब्बी थी। इस पनडुब्बी के 1 टिकट की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये थे। टाइटन पनडुब्बी की बॉडी कार्बन फाइबर से बनी थी। इसमें एक बार में 5 लोग बैठ सकते थें। टाइटन पनडुब्बी में बैठाकर कंपनी टूरिस्ट्स को समुंद्र में डूब गए टाईटैनिक के मलबे की सैर कराने लेकर जाती थी। पनडुब्बी में 96 घंटे तक का ऑक्सीजन होता थ। टाइटैनिक तक पहुंचकर वहां से वापस बाहर आने में इस पनडुब्बी को करीब 8 घंटे तक का वक्त लगता था।
एक तरह की पनडुब्बी थी। इसकी बॉडी कार्बन-फ़ाइबर से बनी थी। पनडुब्बी में 1 पायलट के अलावा 4 और लोग बैठ सकते थें। 17 साल से ऊपर के लोग इन पनडुब्बी का टिकट ले सकते थे। इस पनडुब्बी के एक टिकट की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये थी। पनडुब्बी को बाहर से पोलर प्रिंस नाम के शिप से सपोर्ट मिलता था, इसी शिप में सुलेमान की मां और बहन उस वक्त सवार थीं।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.