Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिनमें से सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद योजना मानी जाती है. अगर आप इस योजना में सही प्लानिंग के साथ निवेश करते हैं, तो आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में करीब ₹71 लाख मिल सकते हैं.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)?
साल 2015 में शुरू की गई यह योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का हिस्सा है. यह एक सरकारी बचत योजना है जिसमें उच्च ब्याज दर के साथ-साथ टैक्स छूट भी मिलती है. अब तक देशभर में इस योजना के तहत 4.1 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं.
ब्याज दर और टैक्स लाभ
- Sukanya Samriddhi Yojana में इस समय 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है, जो आमतौर पर बैंकों की एफडी से ज्यादा होता है.
- निवेश पूरी तरह सरकार द्वारा गारंटीड है, यानी पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं.
- धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट हर साल मिलती है.
- मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी राशि टैक्स-फ्री होती है.
कौन खोल सकता है अकाउंट?
- माता-पिता या कानूनी अभिभावक बेटी के जन्म से लेकर 10 साल की उम्र तक अकाउंट खोल सकते हैं.
- एक बेटी के नाम पर केवल एक अकाउंट खोला जा सकता है.
- ज़रूरी दस्तावेज़: बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र और पता प्रमाण पत्र.
- अकाउंट किसी भी डाकघर या बैंक में आसानी से खोला जा सकता है.
पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
- खाता खोलने के 15 साल तक निवेश करना होता है, और यह खाता 21 साल में मैच्योर होता है.
- बेटी के 18 साल के होने पर उच्च शिक्षा के लिए आंशिक निकासी की अनुमति है.
- अगर बेटी की शादी 21 साल से पहले होती है, तो खाता शादी के समय बंद करना अनिवार्य होता है.
कैसे बनते हैं ₹71 लाख?
- अगर कोई अभिभावक हर साल ₹1.5 लाख इस योजना में जमा करता है, तो
- 15 साल में कुल निवेश = ₹22.5 लाख
- ब्याज के रूप में कमाई = ₹49.32 लाख
- 21 साल बाद कुल राशि = ₹71.82 लाख
सबसे खास बात – पूरी राशि टैक्स-फ्री होती है.
1 अक्टूबर 2024 से बड़ा बदलाव
सरकार ने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर 2024 से केवल माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही SSY अकाउंट का संचालन कर सकेंगे। अगर खाता किसी और ने खोला है, तो उसे ट्रांसफर करना होगा, वरना खाता बंद कर दिया जाएगा.
ALSO READ – सेल में स्मार्टफोन खरीदने से पहले ज़रूर जान लें ये 6 बड़ी गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना!