Kidney Disease : दिल्ली समेत देश भर के कई हिस्सों में एयर पॉल्यूशन की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वहीं, इस बीच एक नए स्टडी में रिसर्चर्स ने एलर्ट किया है कि लंबे समय तक प्रदूषित वायू (polluted air) में रहने से किडनी रोग (Kidney Disease) का खतरा बढ़ सकता है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक से छह नवंबर तक आयोजित ASN किडनी वीक-2022 में वैज्ञानिकों ने रिसर्च कंक्लूजन पेश कर ये दावा किया है कि लगातार प्रदूषित वायु में रहने वालों में किडनी रोग (Kidney Disease) के विकास का खतरा उन लोगों से भी ज्यादा हो जाता है, जो जेनेटिकली (genetical) इस बीमारी के प्रति सेंसिटिव होते हैं।
एयर पॉल्यूशन, जेनेटिक एस्पेक्ट एंड रिस्क ऑफ डेवलपिंग सीरियस किडनी डिजीज (air pollution, genetic, aspect and risk of developing serious kidney disease) शीर्ष अध्ययन के लेखकों के अनुसार, प्रदूषित वायु में लंबे समय तक रहने से किडनी रोग (Kidney Disease) का खतरा बढ़ जाता है। भले ही उन लोगों में इस बीमारी की जेनेटिक जोखिम कम हो।
रिसर्चर्स ने स्टडी के लिए UK बायोबैंक से जुड़े 3,50,994 लोगों के आंकड़ों को एनेलाइज्ड किया, जिन्हें किडनी की गंभीर बीमारी नहीं थी। इंपीरियल कॉलेज लंदन के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में रिसर्च एसोसिएट व अध्ययन के सह लेखक (co-author) यिकुन हान ने बताया कि- स्टडी में पाया गया कि पीएम-2.5 के संपर्क में लंबे समय तक रहने से किडनी की परफॉमेंस प्रभावित होती है, हालांकि अभी यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि ऐसा क्यों होता है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.