STF Encounter : उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निर्देश पर यूपी पुलिस की जिस वेशेष शाखा STF (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन 4 मई, 1998 को हुआ था, उसकी उपलब्धियों की लिस्ट इन 25 सालों में लंबी (STF Encounter) रही है। STF का गठन हुए गुरुवार को 25 साल पूरा हो गए हैं। इस दौरान एसटीएफ ने आतंक का दूसरा नाम कहे जाने वाले श्री प्रकाश शुक्ला से लेकर अनिल दुजाना तक 145 मुठभेड़ों में कुल 185 कुख्यात बदमाशों को मार गिराया।
इस लिस्ट में कई आतंकी भी शामिल हैं। अब तक 53 आतंकियों और 963 इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है। इसे संयोग ही कहेंगे कि STF के स्थापना दिवस पर टीम का सामना (STF Encounter) अनिल दुजाना से हुआ और वह भी मारा गया।
- 26 जुलाई 1998 को तत्कालनी एडीजी कानून-व्यवस्था अजय राय शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई STF ने पहली बार 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश सगीर को लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में एनकाउंटर में मार गिराया था।
- 22 सितंबर 1998 को एसटीफे की टीम ने आतंक का पर्याय कहे जाने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला को गाजियाबाद में घेर लिया था दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और श्रीप्रकाश शुक्ला अपने साथी सुधीर त्रिपाठी और अनुज प्रताप सिंह के साथ मारा (STF Encounter) गया।
- STF ने 11 नवंबर 1998 को पहली बार दिल्ली पुलिस की मदद से मुठभेड़ के बाद मुन्ना बजरंगी को पकड़ा था। इसके बाद STF ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
- 13 अगस्त 2001 को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर इमरान को मार गिराने (STF Encounter) के बाद STF की धमक और बढ़ गई।
- साल 2005 में इटावा के बीहड़ में निर्भर गुर्जर मारा गया था। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश (तत्कालीन एसएसपी एसटीएफ) ने साल 2007 में दस्यु आतंक के खात्मे की जंग छेड़ी थी, जिसके बाद छोटा पटेल, ददुआ, ठोकिया समेत अन्य दस्यु अलग-अलग एनकाउंटर में मारे गए थे।
- अक्टूबर, 2021 में पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव उर्फ अभयभान को STF ने मार गिराया था।
Courtesy – Dainik Jagaran
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.