Mira Road Murder : अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और फिर उसके शरीर के अंगों को काटने और उबालने के आरोप में गिरफ्तार 56 साल के मनोज साने ने पुलिस को बताया है कि उसने 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य की हत्या (Mira Road Murder) नहीं की। पूछताछ के दौरान मनोज ने पुलिस को बताया कि 3 जून को सरस्वती ने जहर खा लिया और आत्महत्या कर ली। इसके बाद वह डर गया और उसने सोचा कि पुलिस उसे सरस्वती की हत्या के लिए फंसा देगी। इसलिए, उसने सरस्वती के शरीर को कुकर में काटकर और उबाल कर ठिकाने लगाने की कोशिश की।
मनोज ने पुलिस को क्या बताया
पूछताछ के दौरान, आरोपी मनोज साने (Mira Road Murder) ने पुलिस को बताया कि 3 जून को जब वह घर लौटा, तो उसने अपनी लिव-इन-पार्टनर सरस्वती को फर्श पर पड़ा पाया, सरस्वती के मुंह से झाग निकल रहा था। मनोज ने बताया कि वह पहले ही मर चुकी थी। मनोज को डर था कि कहीं पुलिस उसे ही हत्या के मामले में फंसा न दे इसलिए उसके सरस्वती के शरीर के टुकड़े किये और उसे अलग अलग थैलियों में भर दिया।
इसलिए कुकर में उबाला
मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने पहले उसके शरीर को दो पेड़ काटने वाले मशीन से काटा और बाद में हड्डियों और मांस को अलग करने के लिए सभी हिस्सों को प्रेशर कुकर में उबाला, ताकि कोई दुर्गंध न आए। मनोज ने यह भी बताया कि वह पहले ही सरस्वती के कुछ शरीर के कुछ अंगों को ठिकाने लगा चुका है।
HIV पॉजिटिव है मनोज साने
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, मनोज (Mira Road Murder) ने पुलिस के यो भी बताया कि सरस्वती उसके ऊपर काफी शक करती थी। वह उसे बेटी की तरह मानता था। पर छानबीन करने पर पुलिस को ये पता चला कि सरस्तवती और मनोज ने एक दूसरे से एक मंदिर में शादी की थी पर किसी को इस बारे में बताया नहीं था।सरस्वती वैद्य ने अपनी बहनों को भी शादी की जानकारी दी थी। मनोज ने ये भी बताया कि वो HIV पॉजिटिव है और उसने कभी भी सरस्वती के साथ किसी तरह का शारीरिक संबंध नहीं बनाया। सरस्वती SSC एग्जाम की तैयारी कर रही थी, और मनोज उसे मैथ्स पढ़ाता था।
जो किया उसका पछतावा नहीं
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान, साने ने पुलिस को बताया कि 2008 में उसे पता चला कि वह HIV पॉजिटिव है, तब से, वह दवा पर है। मनोड ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि बहुत समय पहले इलाज के दौरान एक दुर्घटना के बाद संक्रमित रक्त के उपयोग के कारण उसे यह बीमारी हुई थी। मनोज ने ये भी बताया कि उसने जो किया उसे उसका कोई पछतावा नहीं। आरोपी खुद सुसाइड करने की सोच रहा था।
कुछ दिनों से कुत्तों को खाना खिला रहा था मनोज
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मनोज साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। आरोपी के बयान पर पुलिस ने ने कहा कि वे मनोज के बयान से संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज शातिर अपराधी है। मनोज पुलिस की जांच में सपोर्ट नहीं कर रहा था और बार बार अपने बयान को बदल भी रहा था।
क्या है मीरा रोड मर्डर केस
इंडिया टुडे कि रिपोर्ट के अनुसार, 56 साल के मनोज साने और 36 साल की सरस्वती वैद्य. गीता नगर फेज 7 में गीता आकाश दीप भवन के फ्लैट 704 में लिव-इन में रहते थें। आरोप है कि मनोज ने ही सरस्वती हत्या की है और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए। रिपोर्ट के अनुसार, हत्या के बाद मनोज शव के टुकड़ों के साथ ही घर पर रह रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.