Jiah Khan Suicide Case : CBI की एक विशेष अदालत ने 10 साल बाद शुक्रवार को एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिया खान आत्महत्या मामले (Jiah Khan Suicide Case) में उकसाने के आरोप से बरी कर दिया। जज एएस सैय्यद ने सबूतों की कमी के कारण फिल्म स्टार को बरी कर दिया।
जस्टिस एएस सैय्यद ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि उनके पास ऐसे सबूत नहीं हैं, जो ये प्रूफ कर सकें कि जिया की आत्महत्या के पीछे सूरज पांचोली का हाथ था। इसलिए वो इस केस में उन्हें ‘Not Guility’ पाते हैं। उन्होंने राबिया खान से कहा कि वो चाहें, तो हायर कोर्ट में वो उनके जजमेंट के खिलाफ अपील कर सकती हैं।
25 साल की जिया खान 2013 में अपने मुंबई स्थित घर में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई थीं। जिया खान के एक सुसाइड लेटर (Jiah Khan Suicide Case) के बाद उनके कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई के अनुसार, सुसाइड नोट में सूरज और जिया खान के “इंटिमेट रिलेशनशिप, सेक्शुअल अब्यूज़, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना” का आरोप लगया गया था, जिसके कारण जिया ने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि बाद में सूरज पंचोली को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
जिया की मां राबिया खान अभियोजन पक्ष के इस रुख का विरोध करती रही हैं कि यह आत्महत्या का मामला था और दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या की गई थी। अपनी गवाही के दौरान, उन्होंने सीबीआई अदालत को बताया था कि सूरज जिया को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। राबिया ने अदालत को यह भी आरोप लगाया था कि न तो पुलिस और न ही सीबीआई ने यह साबित करने के लिए कोई “कानूनी सबूत” इकट्ठा किया था कि उनकी बेटी जिया खान ने आत्महत्या की थी।
हालांकि, सूरज पंचोली ने अदालत के समक्ष दायर अपने अंतिम बयान में दावा किया था कि जांच और चार्जशीट झूठी थी, और कहा कि गवाहों ने शिकायतकर्ता राबिया खान, पुलिस और सीबीआई के इशारे पर उनके खिलाफ गवाही दी थी।
जिया खान सुसाइड मामले (Jiah Khan Suicide Case) में अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह राबिया खान अब मुंबई की अदालत के आदेश के खिलाफ अपील दायर करेंगी।
फैसले पर रिएक्शन देते हुए, राबिया खान ने कहा कि उनकी बेटी को मारा गया था पर “आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा दिया गया है। लेकिन मेरी बच्ची कैसे मर गई?” उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से कहा, “यह हत्या का मामला है। और वो अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।”
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.