The Kerala Story Teaser : डायरेक्टर सुदिप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म The Kerala Story का Teaser बीते 3 नवंबर को रिलीज हुआ है, पर इसके टीजर के रिलीज होते ही काफी बवाल मच गया है। एक मिनट के इस टीज़र में एक्ट्रेस अदा शर्मा, शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं और बुर्का पहने खुद को ISIS की आतंकवादी बताती है। और किस तरह वो एक साधारण लड़की से एक आतंकवादी बनकर अफ्गानिस्तान के जेल में बंद है ये भी बताती है। अब इस टीजर के आने पर इतना बवाल क्यों मच गया इस पर आते हैं।
फिल्म The Kerala Story के टीज़र में बताया गया है कि केरल में लड़कियों का खुलेआम धर्मांतरण किया जा रहा है और उन्हें इस्लामिक देशों में भेज कर ISIS का टेरिरिस्ट बना दिया जा रहा है। ये सिर्फ शालिनी उन्नीकृष्णन की कहानी नहीं, बल्कि 32 हजार लड़कियों के साथ ऐसा किया गया है। फिल्म को वास्तविक घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने भी तीन नवंबर को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- पिछले पांच सालों में शालिनी, गीतांजलि, निमाह और आसिफ़ा ने मेरी ज़िंदगी पर ऐसी छाप छोड़ी है, जिसने मुझे उनकी कहानी बताने पर मजबूर किया। जल्द ही आप ऐसी फिल्म देखेंगे, जिसे आपने इमैजिन भी नहीं किया होगा।
तमिलनाडु के पत्रकार BR अरविंदक्षण ने केरल मुख्यमंत्री के ऑफिस को लेटर लिखकर The Kerala Story फिल्म को बैन करने की मांग की है। उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन (CBFC) के प्रेसिडेंट, प्रसून जोशी को भी लेटर की कॉपी भेजी है। अरविंदक्षण ने फिल्म में किये गए दावे के प्रूफ्स मांगे हैं। अरविंदक्षण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने केरल के CM से डायरेक्टर सुदिप्तो पर इंक्वायरी की मांग की है। उन्होंने कहा- द केरल स्टोरी का टीजर, केरल को आतंकवाद का समर्थन करने वाले राज्य के रूप में चित्रित करता है।
एमपी जॉन ब्रिटास ने भी यूनियन होम मिनिस्ट्री को लेटर लिख कर फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन पर फाल्स स्टेटमेंट और सार्वजनिक शांति को भंग करने के लिए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) ने तिरुवनंतपुरम कमिशनर को फिल्म की टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।
The Kerala Story फिल्म को लेकर चल रहे विवाद और आलोचना के बीच सुदीप्तो सेन भी नए-नए Quotes शेयर कर रहे हैं। यही है पूरा माझरा, अब देखना है कि इतने बवाल के बाद पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है और ये पिक्चर रिलीज भी हो पाती है या नहीं।
Watch Trailer –
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.