Smriti Irani old tweet : गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा, हुआ और नेटिजन्स को ‘सिलिंड्रेला’ की याद आ गई। सिलिंड्रिला नाम भी नेटिजन्स ने ही दिया है क्लीयर कर दूं पहले। साल 2011 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था – सिलिंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा और वो खुद को आम आदमी की सरकार कहते है! शर्म की बात है। अब उनके इसी बयान और कुछ सिलिंडर के साथ बैठकर अनशन धऱना करने वाली तस्वीरें काफी वायरल (Smriti Irani old tweet) हो रही हैं।
1 मार्च 2023 से सिलिंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सिलिंडर 1,103 रुपये, मुंबई में 1,102 रुपये, कोलकाता में 1,129 रुपये और चेन्नई में 1,118 रुपये का बिकेगा। कमर्शियल सिलिंडरों के भी दाम बढ़ाए गए हैं। अब गैस सिलिंडर की क़ीमतें बढ़ीं, तो स्मृति ईरानी का ये पुराना ट्वीट वापस सोशल मीडिया पर वायरल (Smriti Irani old tweet) हो गया। चलिए वो भी देखते हैं।
कांग्रेस ने भी स्मृति ईरानी की पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा – जब LPG सिलिंडर का दाम 400 रुपये से कम था, तब स्मृति ईरानी सिलिंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं। आज सिलिंडर का दाम 1,100 रुपये से ज्यादा हो गया, क्या आज भी सड़क पर उतरेंगी’
अमित शाह का भी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा जिसमें वो कह रहे कि होली और दिवाली पर एक एक गैस सिलिंडर फ्री ऑफ कॉस्ट देने का काम करेंगे।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.