Smile on Wheels: प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अब गांवों में रहकर भी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी, वो भी मुफ्त में और घर के पास। MSD फार्मास्युटिकल्स और स्माइल फाउंडेशन ने ‘Smile on Wheels‘ परियोजना की शुरुआत की है, जो कि प्रयागराज जिले के भगवतपुर ब्लॉक के 12 गांवों में लगभग 70,000 लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगी।
MSD फार्मास्युटिकल्स इंडिया और स्माइल फाउंडेशन ने मिलकर प्रयागराज जिले में ‘स्माइल ऑन व्हील्स’ नामक मोबाइल क्लिनिक परियोजना की शुरुआत की है। इस पहल का मकसद– प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंद ग्रामीण समुदायों तक उनके दरवाजे तक पहुंचाना है। यह परियोजना भगवतपुर ब्लॉक के 12 गांवों में संचालित की जाएगी और इसका लाभ लगभग 70,000 लोगों को मिलेगा।
क्या है ‘Smile on Wheels’?
यह एक मोबाइल मेडिकल यूनिट है जिसमें एक MBBS डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, बेसिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं, और निःशुल्क दवाइयों के साथ OPD कंसल्टेशन भी शामिल हैं। इसके साथ-साथ यह यूनिट ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं और रोकथाम संबंधी स्वास्थ्य जागरूकता से भी जोड़ने का काम करेगी।
समय और पैसे दोनों की बचत
इस मोबाइल क्लिनिक का उद्घाटन प्रयागराज पश्चिम से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ एके तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को और मजबूत बनाएगी। स्वास्थ्य सुविधाएं अब लोगों के द्वार तक पहुंचेंगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
यह मोबाइल मेडिकल यूनिट एक MBBS डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, आवश्यक डायग्नोस्टिक सुविधाओं और मुफ्त दवाओं से सुसज्जित है. इसमें OPD सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी और साथ ही सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी और जागरूकता भी फैलाई जाएगी।
सिर्फ इलाज ही नहीं जागरुकता भी
इस पहल के अंतर्गत केवल इलाज ही नहीं, बल्कि जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे, जिनमें मातृ स्वास्थ्य, नवजात टीकाकरण, गैर-संचारी रोग, एंटी-नेटल और पोस्ट-नेटल देखभाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, IEC (Information, Education and Communication) गतिविधियों के जरिए समुदाय को जागरूक किया जाएगा कि कैसे वे बचाव के उपायों को अपनाकर गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं.
इलाज के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी
इस यूनिट (Smile on Wheels) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जरूरत पड़ने पर मरीजों को हाई क्वालिटी मेडिकल संस्थानों में रेफर किया जाएगा। साथ ही, ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और मुफ्त सेवाओं की जानकारी देकर आउट ऑफ पॉकेट खर्च को कम करने की कोशिश की जाएगी।
इन शहरों में पहले से चल रही परियोजना
MSD और स्माइल फाउंडेशन पहले से ही उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और बहराइच जिलों में इस तरह की पांच मोबाइल क्लिनिक परियोजनाएं चला रहे हैं, और प्रयागराज में यह छठी यूनिट होगी।
MSD इंडिया रीजन के मैनेजिंग डायरेक्टर रेहान ए खान ने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना MSD के उद्देश्य का एक अहम हिस्सा है। प्रयागराज में इस नई पहल के माध्यम से हम समुदायों को इलाज, जागरूकता और व्यवहार में बदलाव लाने की दिशा में मदद करेंगे।”
वहीं, स्माइल फाउंडेशन के सह-संस्थापक और कार्यकारी ट्रस्टी शंतनु मिश्रा ने कहा, मोबाइल क्लिनिक मॉडल ग्रामीण भारत के लिए बेहद कारगर रहा है। MSD के साथ हमारी साझेदारी इस प्रयास को और मजबूती देगी। यह परियोजना न केवल एक CSR पहल है बल्कि एक मिशन है – ग्रामीण भारत को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और सशक्त बनाने का भी है।
ALSO READ – कैंसर से इंसानों की जान बचाएगा अब ये खतरनाक फंगस, 1922 में बनकर आया था अभिशाप