Slogans raised in support of Atiq Ahmed : पटना आए दिन रेलवे स्टेशन पर हो रहे कांड को लेकर चर्चा में रहता ही है। अब एक और वीडियो पटना का वायरल हो रहा है, जिसमें अलविदा की नमाज पढ़कर आने के बाद एक शख्स अतीक के समर्थन में नारे (Slogans raised in support of Atiq Ahmed) लगाने लगा। आज तक में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार, मामला पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित जामा मस्जिद का है। अतीक के समर्थन में जो शख्स नारे लगा रहा था उसने अपना नाम रईस गजनवी बताया।
जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन के पास स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद जब लोग निकल रहे थे, तब वहां कुछ यूट्यूबर्स ने अतीक अहमद और अशरफ के शूटआउट मामले पर लोगों से राय मांगी। इस दौरान कुछ लोग ‘अतीक अहमद अमर रहे’ के नारे (Slogans raised in support of Atiq Ahmed) लगाने लगे। इसके साथ ही, कुछ लोगों ने ‘मोदी-योगी के खिलाफ भी नारे भी लगाए।
यूट्यूबर्स को बाइट देते हुए रईस गजनवी नाम के शख्स ने कहा कि हमने अल्लाह से दुआ किया है कि अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमाएं। वहीं इस पूरे प्रकरण का वीडियो बिहार भाजपा ने अपने Twitter हैंडल पर पोस्ट कर अपना रिएक्शन दिया है। बिहार भाजपा ने Tweet में लिखा- ‘जब सरकार में बैठ गए हो नकारे, तो माफियाओं का क्यों ना लगे नारे!’
वहीं, इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में उन Youtubers पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.