GGSIP University : गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIP University) के ईस्ट दिल्ली परिसर के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हंगामा करने वालों को उस वक्त करारा जवाब दिया जब उनके भाषण के दौरान कुछ लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरु कर दिए।
केजरीवाल ने कहा- ‘अगर इस तरह के नारे लगाने से शिक्षा व्यवस्था में सुधार होता तो यह पिछले 70 सालों में हो गया होता।’
आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर इस घटना की एक क्लिप शेयर करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्यक्रम में हंगामा करने का आरोप लगाया है।
वायरल वीडियो में, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ कह रहे हैं- ‘मैं हाथ जोड़कर इस पार्टी और दूसरी पार्टी के लोगों से अनुरोध करता हूं कि मुझे जो कहना है उसे 5 मिनट के लिए सुनें। अगर आपको यह पसंद नहीं आएगा, तो आप बाद में नारेबाजी जारी रख सकते हैं।’
GGSIP University में स्पीच के दौरान दोबारा इंट्रप्ट होने पर केजरीवाल ने कहा- ”मुझे पता है आपको मेरे विचार पसंद नहीं आ सकते हैं। आप कमेंट कर सकते हैं लेकिन यह सही नहीं है। इस लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है’
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी भी जब स्टेज पर पहुंची, तो उनका भी उपहास के साथ स्वागत किया गया। इसके जवाब में उन्होंने सिर्फ एक बात कही और कमेंट करने वालों का मुंह बंद कर दिया- ‘इसलिए शिक्षा जरूरी है।’ और लोगों ने तालियों से उनकी बात का स्वागत किया।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, उद्घाटन समारोह के दौरान कैंपस (GGSIP University) के बाहर भी AAP और BJP कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी हुई। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का पूर्वी दिल्ली परिसर आप के नेतृत्व वाली शहर की सरकार और लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना के बीच ताजा मुद्दा बन गया है। दोनों पक्षों ने दावा किया है कि वे नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.