1 January 2024 : नए साल की शुरुआत के साथ आयकर, बैंक लॉकर और आधार कार्ड में बदलाव से जुड़े कई नए नियम लागू हो जाएंगे। कारें महंगी हो जाएंगी। नया सिम लेने की प्रक्रिया भी बदल जाएगी। इसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। इससे बचने के लिए 31 दिसंबर तक इन कार्यों को जरूर निपटा लें।
1 January 2024 से बदलने वाले हैं ये सभी नियम
ITR : जुर्माने के साथ भरने का मौका
Income Tax Return : वित्त वर्ष 2022-23 का आयकर रिटर्न (ITR) अभी तक नहीं भरा है तो जुर्माने के साथ 31 दिसंबर इसे दाखिल कर सकते हैं। अगर आपकी आय पांच लाख रुपये से अधिक है तो 5,000 रुपये जुर्माने के साथ रिटर्न भर सकते हैं। इससे कम आय पर 1,000 रुपये जुर्माना लगेगा। हालांकि, पहले से दाखिल रिटर्न में बदलाव करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर ही है।
नया सिम : अब डिजिटल KYC से मिलेगा
दूरसंचार विभाग 1 जनवरी (1 January 2024) से नया सिम कार्ड लेने के लिए पेपर आधारित KYC खत्म करने जा रहा है। इस डेट के बाद ग्राहकों को सिम कार्ड लेने के लिए आधार आधारित डिजिटल KYC करानी होगी।
पार्सल भेजना होगा महंगा
ब्लू डार्ट समेत एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स ब्रांड का संचालन करने वाले डीएचएल ग्रुप ने 1 जनवरी (1 January 2024) से पार्सल भेजने की सामान्य कीमत में सात परसेंट वृद्धि की घोषणा की है। इससे ग्राहकों के लिए पार्सल भेजना महंगा हो जाएगा।
पॉलिसी की आसान भाषा में देनी होगी जानकारी
बीमा कंपनियों को 1 जनवरी (1 January 2024) से पॉलिसी धारकों को पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं एक निर्धारित फॉर्मेट और आसान भाषा में मुहैया करानी होगी। बीमा नियामक IRDA ने शर्तों को स्पष्ट करने के लिए मौजूदा सूचनाओं को संशोधित किया है।
आधार कार्ड में बदलाव
31 दिसंबर तक बिना किसी शुल्क के आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं। 1 जनवरी, 2024 से इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
कार के बढ़ जाएंगे दाम
मारुति सुजुकी, ह्युंडई, मर्सिडीज और ऑडी समेत कई कंपनियों ने महंगाई का हलावा देकर एक जनवरी से कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।
लॉकर से संबंधित संशोधित नियमों पर दस्तखत
रिवाइज्ड बैंक लॉकर समझौते पर दस्तखत करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। लॉकरधारक अगर दस्तखत नहीं करते हैं तो लॉकर बंद हो जाएगा। RBI ने 8 अगस्त 2023 को इसके लिए नए निर्देश जारी किए थे।
Read Also – ITR Form : इनकम टैक्स फॉर्म में सभी बैंक अकाउंट की डीटेल देना जरूरी ! वरना..
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.