Sheep walking in circle : उत्तरी चीन स्थित एक फार्म की भेड़ें इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कारण भी बड़ा चौंका देने वाला है। यहां बड़ी संख्या में भेड़ें लगातार एक गोला बनाकर घूम रही हैं। Twitter पर इन भेड़ों का वीडियो काफी Viral भी रहो रहा है। चार नवंबर को इन भेड़ों ने इस तरह से घूमने की शुरुआत की थी। तब से यह सिलसिला जारी है।
इस फार्फ में भेड़ों के 34 बाड़े हैं और उनमें से बस एक ही बाड़े की भेड़ इस तरह से घूम रही हैं (walking in circle) । फार्म के मालिक मियाओ को भी इसका कोई कारण समझ नहीं आ रहा है। भेड़ के मालिक का दावा है कि पूरे झुंड से पहले यह कुछ भेड़ों के साथ शुरू हुआ था। धीरे-धीरे सभी भेड़ों ने गोल-गोल घूमना शुरु कर दिया।
कुछ जीव विज्ञानियों का मानना है कि किसी तरह का संक्रमण भेड़ों के इस व्यवहार के लिए जिम्मेदार हो सकता है। ऐसा संक्रमण दिमाग को इस तरह से प्रभावित करता है कि वह जीव बस एक ही दिशा में चलने लगता है। शार्क और कछुए जैसे कुछ जीव सामान्य तौर पर भी सरकुलर पाथ (walking in circle) में ही चलते हैं।
People’s Daily, China ने 16 नवंबर को अपने ट्वीटर हैंडल से इन भेड़ों के गोल-गोल घूमने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। जिस पर यूजर्स के काफी रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। वीडियो क्लिप को 200 से अधिक बार रीट्वीट भी किया गया है।
Watch Video –
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.