Share Market News : पूंजी बाजार नियामक सेबी के चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने सोमवार को कहा कि नियमक शेयर बाजारों में लेनदेन के तुरंत निपाटन पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को वित्त वर्ष 2024-25 तक अमल में लाया जा सकता है। यह व्यवस्था लागू होने से शेयर बिक्री (Share Market News) के बाद पैसा तुरंत निवेशकों के डीमैट खाते में आ जाएगा।
माधबी पुरी बुच ने बताया कि नियामक सभी हितधारकों के साथ लेनदेन के निपाटन में लगने वाले समय में सुधार को लेकर चर्चा कर रहा है। अर्थव्यवस्था में पूजीं निर्माण में मदद करने के उद्देश्य से प्रौद्योगिकी और अन्य तरीकों से नई इक्विटी, डेट और म्यूचुअल फंड योजनाओं की मंजूरी की गति बढ़ाने पर काम किया जा रहा है।
इन प्रयासों से निवेशकों को सालाना आधार पर 3500 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। बुच ने कहा कि भारत एक अर्थव्यवस्था के रुप में बहुत अच्छी स्थिति में है, जो पूंजी निर्माण में सहायता के लिए सेबी की भूमिका के महत्व को बढ़ाता है। सेबी ने इस साल जनवरी में शेयर लेनदेन में टी+1 निपटान (Share Market News) की प्रणाली शुरु की है।
टी+1 क्या है
इसका मतलब यह है कि यदि कोई निवेशक सोमवार को शेयरों की बिक्री करता है तो मंगलवार को उसे डीमैट खाते में पैसा आ जाता है। इससे पहले टी+2 निपटान प्रणाली लागू थी। उन्होंने कहा कि कंपनियों को शेयर बाजार से गैर लिस्टेड करने के लिए फिक्स्ड प्राइस प्रणाली (Share Market News) पर विचार कर रहे हैं।
सहारा रिफंड पोर्टल पर 7 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन
सहारा समूह के रिफंड पर अब तक सात लाख निवेशकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनकी तरफ से दावा की कुल राशि 150 करोड़ रुपये है। सहारा समूह की सहकारी समितियों में जमा राशि की वापसी के लिए 18 जुलाई को सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यह पोर्टल लॉन्च किया था। सरकार ने मार्च में कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के अंदर पैसा लौटा दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में आश्वासन के बाद सरकार ने यह पोर्टल लॉन्च किया है।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..