One Hour Trade Settlement : पूंजी बाजार नियामक SEBI चालू वित्त वर्ष के अंत तक शेयर सौदों (stock deals) का एक घंटे के अंदर निपटान की सुविधा (settlement facility) पेश कर देगी। SEBI के एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम से शेयर डील्स का तुरंत सेटलमेंट सिस्टम लागू (One Hour Trade Settlement) करने की प्रक्रिया एक कदम आगे बढ़ेगी। सेटलमेंट पीरियड घटाने से जुड़ी विदेशी निवेशकों की चिंताओं पर SEBI के अधिकारी ने कहा कि तेज निपटान सुविधा ऑप्शनल होगी और निवेशक (Investor) इससे बाहर भी निकल सकते हैं।
SEBI ने शेयर डील्स के तत्काल सेटलमेंट के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। इसके तहत सेटलमेंट में लगने वाले समय को एक दिन से घटाकर एक घंटा (One Hour Trade Settlement) और फिर तुरंत किया जाएगा। तुरंत की तुलना में एक घंटे में सेटलमेंट सुविधा का कार्यान्वयन (execution) तेजी से होगा।
One Hour Trade Settlement
एक घंटे में सेटलमेंट (One Hour Trade Settlement) के टेक्नोलॉजी पहले से मौजूद है। SEBI का मानना है कि तुरंत सेटलमेंट की सुविधा के लिए टेक्नोलॉजी एडवांस करनी होगी। एक घंटे में सेटलमेंट की सुविधा लागू होने के 6-8 महीने बाद तुरंत सेटलमेंट सुविधा लागू की जा सकती है। डीमैट अकाउंट में पैसा ब्लॉक करने वाला फीचर सभी इंवेस्टरों के लिए अगले साल जनवरी में शुरु हो जाएगा। इसके 2-3 महीने बाद एक घंटे में सेटलमेंट की सुविधा शुरु हो जाएगी।
Trade Settlement क्या होता है ?
निपटान (Settlement) एक दोतरफा प्रक्रिया है जिसमें सेटलमेंट डेट पर पैसों और सिक्योरिटीज़ का ट्रांसफर होता है। एक व्यापार समझौता तब पूरा माना जाता है जब किसी लिस्टेड कंपनी की खरीदी गई सिक्योरिटीज़ खरीदार को सौंप दी जाती हैं और सेलर को पैसा मिल जाता है।
1500 रुपये लुढ़की चांदी
कमजोर ग्लोबल सिग्नल के कारण मंगलवार को घरेलू बाजार में सोना-चांदी के मूल्य में भी गिरावट हुई। HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, राजधानी दिल्ली में चांदी के मूल्य में 1500 रुपये लुढ़ककर 75,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इसी तरह सोना 150 रुपेये की गिरावट के साथ 60,300 रुपये पर 10 ग्राम हो गया।
भारत में हर महीने 100 अरब UPI लेनदेन की कपैसिटी
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ते CEO दिलीप अस्बे ने मंगलवार को कहा कि भात में हर महीने 100 अरब से ज्यादा UPI लेनदेन की क्षमता है। ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Fintech Fest) में अस्ब ने कहा कि यह नंबर अगस्त के 10 अरब लेनदेन का 10 गुना है। उन्होंने कहा कि एक दिन भारत में हर रोज दो अरब UPI लेनदेन होंगे।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..