Fixed Deposit : SBI और यूनियन बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम के Fixed Deposit (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.50 परसेंट तक इजाफा किया है। चुनिंदा अवधि के एफडी पर बढ़ाई गईं नई दरें 27 दिसंबर से लागू हो गई हैं। SBI ने बताया, 7 दिन से लेकर 45 दिन की अवधि के एफडी पर 0.50 परसेंट ज्यादा यानी 3.50 परसेंट ब्याज मिलेगा। 46 से 179 दिन वाले FD पर 0.25% ज्यादा ब्याज मिलेगा, जो 4.75 परसेंट होगा। दो से तीन साल की अवधि के एफडी पर सबसे ज्यादा सात परसेंट ब्याज मिलेगा।
यूनियन बैंक Fixed Deposit पर कितना मिलेगा ब्याज
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि उसने FD पर 0.25 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। बैंक के अनुसार, 7 दिन से 14 दिन की अवधि के जमा पर अब 3 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, 121 दिन से लेकर 180 दिन के जमा पर 4.4 वरिष्ठ नागरिकों को अधिक रिटर्न परसेंट और एक साल के जमा पर 6.30 परसेंट का ब्याज मिलेगा।
सीनियर सिटीजन को Fixed Deposit पर मिलेगा कितना रिर्टन
बैंक के ग्राहकों को 399 दिन के जमा पर सात परसेंट जबकि 5 साल से 10 साल की अवधि वाले जमा पर 6.70 परसेंट ब्याज मिलेगा। एक साल के जमा पर 6.30 परसेंट का ब्याज मिलेगा। बैंक के ग्राहकों को 399 दिन के जमा पर 7 परसेंट जबकि 5 साल से 10 साल की अवधि वाले जमा पर 6.70 परसेंट ब्याज मिलेगा। SBI और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि दोनों वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 0.50 परसेंट अधिक ब्याज देंगे।
बैंकों में धोखाधड़ी के मामले बढ़े
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंक धोखाधड़ी के मामले बढ़कर 14,843 पहुंच गए। लेकिन, इनमें शामिल राशि पिछले साल की तुलना में सिर्फ 14.9 परसेंट रही है। पहली छमाही में 2,642 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 14,483 मामले सामने आए। एक साल पहले की समान अवधि में 17,685 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 5,396 मामले सामने आए थे।
2022-23 में बैंकों ने धोखाधड़ी के मामले के छह साल के निचले स्तर पर आ जाने की बात कही, जबकि धोखाधड़ी में शामिल औसत राशि एक दशक में सबसे कम थी।
म्यूचुअल फंड और डीमैट में नॉमिनी अब जून तक
SEBI ने म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी को जोड़ने या नहीं जोड़ने की तारीख अगले साल 30 जून तक बढ़ा दी है। इससे पहले इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर थी। SEBI ने बुधवार को कहा- बाजार भागीदारी से मिली सलाह के बाद उसने इस बढ़ाने का निर्णय लिया है।
हालांकि, यह निवेशकों पर है कि ये नॉमिनी जोड़े या नहीं। सेबी ने म्यूचुअल फंडों, डिपॉजिटरी और रजिस्ट्रार से कहा है कि वे ग्राहकों को इस संबंध में सूचना दें।
Also Read – ITR Form : इनकम टैक्स फॉर्म में सभी बैंक अकाउंट की डीटेल देना जरूरी ! वरना..
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.