SAS Hospital Varanasi : आपने कई ऐसे केस सुने होंगे या न्यूज में देखे भी होंगे जहां, डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की जान चली गई। कहीं डॉ साहब को बीवी का व्रत तुड़वाने में लेट हो गया तो कहीं, इलाज में देरी के चलते मरीज की जान चली गई। पर कुछ ऐसे डॉक्टर भी हैं, जो समाज के लिए एक मिसाल बनते हैं। हम जिस डॉक्टर की बात करने जा रहे वो अपने आप में दो मासूमों के लिए फरिश्ता साबित हुए हैं। मां-बाप का साया मासूमों से छिनात तो वाराणसी के डॉक्टर और उनकी संस्था ने मासूमों का हाथ थामा और अब उनके इलाज का भी पूरा खर्च उठा रहे हैं।
दरअसल बिहार के भभुआ कैमूर जिले में गैस सिलेंडर फटने से पति-पत्नी की मौत हो गई और उनके दो बच्चे बुरी तरह से आग में झलुस गए। मासूमों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया तो वाराणसी के डॅाक्टर यश पांडेय ने दोनों मासूमों की जिम्मेदारी ले ली। डॉ यश ने इन बच्चों को अपने संस्था के जरिए गोद लिया और दोनों बच्चों का पूरा इलाज कराने की जिम्मेदारी ली है।
डॉ यश ने जिन बच्चों को गोद लिया उनका नाम अनीश और अंशिका है जिनकी उम्र 8 और 6 साल है। इन्हें इलाज के लिए SAS हॉस्पिटल हरहुआ वाराणसी (SAS Hospital Varanasi) में रेफर किया गया। जहां डॅाक्टर यश पाण्डेय इन बच्चों के बेहतर इलाज की पूरी जिम्मेदारी उठाई है।
डॅाक्टर यश पाण्डेय ने बताया कि मुझे इस घटना की जानकारी मिली तो मैंने अपने संस्था के जरिए इन दोनो बच्चों को गोद लेने का फैसला किया, क्योंकि बच्चों के सिर से मां-बाप दोनों का साया उठ गया। डॉ यश ने उन्हें हरहुआ स्थित SAS हॉस्पिटल (SAS Hospital Varanasi) में रेफर करवाया। दोनों बच्चे भी इस दुर्घटना में बुरी तरह झुलस गए है, इनके शरीर पर 40% से अधिक जलने के निशान हैं।
डॅाक्टर यश ने बताया कि फिलहाल, इन दोनों बच्चों को ये बात नहीं पता है कि इनके मां-बाप अब इस दुनिया में नहीं हैं। बच्चे बार-बार अपने मम्मी-पापा के बारे में पूछ रहे, इसलिए उन्हें ये कहा गया है कि उनका इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। क्योंकि बच्चों की इस मेडिकल कंडिशन में उन्हें ये बताना सही नहीं होगा।
डॅा यश ने कहा कि SAS हॉस्पिटल दुख के इस घड़ी पीड़ित बच्चों के साथ खड़ा है और उनकी पूरी जिम्मेदारी हमारी है। यही इंसानियत है। हम एक दसूरे का सहारा बनेंगे तभी समाज का भला होगा।
Read Also – Navaratri 2023 : हाथी पर आगमन और मुर्गा पर प्रस्थान करेंगी माता, नवमी-दशमी एक ही दिन
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.