Sangiote Village : जम्मू-कश्मीर के पुंछ के एक गांव ने इस साल ईद का जश्न न मनाने का फैसला किया है। और इसकी वजह है गुरुवार को पुंछ में हुआ आतंकी हमला जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। इंडिया टुडे के अनुसार, इस आतंकी हमले में स्टिकी बम और स्टील की गोलियों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।
हमले की तस्वीरों में सेना का एक ट्रक जलता हुआ नजर आ रहा है। आग लगने के बाद क्लिक की गई तस्वीरों में ट्रक में फल भी नजर आए। गुरुवार की शाम इफ्तार के लिए पुंछ जिले के सांगियोटे गांव (Sangiote Village) में ले जाई जा रही खाद्य सामग्री में फल भी थें। जवान इफ्तार के लिए सामान लेकर जा रहे थे।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम 7 बजे होने वाले कार्यक्रम के लिए गांव के कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया था और इफ्तार की व्यवस्था राष्ट्रीय राइफल्स की इकाई की ओर से की जा रही थी। इस हादसे से दुखी जम्मू कश्मीर में लगभग 4,000 निवासियों के एक गांव सांगियोटे में ग्रामीणों ने तय किया कि वे पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ ईद नहीं मनाएंगे।
नॉर्दन कमांड के अनुसार, भारी बारिश और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। फायरिंग में शहीद हुए जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे।
सेना की जिस ट्रक पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था, वो बालाकोट के बसूनी में राष्ट्रीय राइफल्स मुख्यालय से सामान ले जा रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मियों ने भीमबेर गली क्षेत्र से और सामान उठाया था। लेकिन अपने गंतव्य से लगभग 8 किमी दूर, सांगियोटे गांव में राष्ट्रीय राइफल्स के ट्रक पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
सांगियोटे गांव (Sangiote Village) के लोग शनिवार को ईद नहीं मनाएंगे। लोगों ने कहा वो केवल नमाज अदा करेंगे,” संगीओट पंचायत के सरपंच मुख्तियाज खान ने इंडियन एक्सप्रेस कहा कि “मृतक हमारे गांव में तैनात राष्ट्रीय राइफल्स इकाई का हिस्सा थे और हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।”
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी हमले में दो गुटों के सात आतंकी शामिल थे।
हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश के लिए सेना, राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों का तलाशी अभियान जारी है। तलाशी अभियान के लिए करीब 2,000 कमांडो तैनात किए गए हैं।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.