Saeed Akhtar Mirza Statement : दि कश्मीर फाइल्स फिल्म पर काफी समय से चल रही कॉन्ट्रोवर्सी शायद अभी और चलेगी। फेमस फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर सईद अख्तर मिर्ज़ा (Saeed Akhtar Mirza) ने The Kashmir Files को कचरा बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि – कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ। मैं उसे कोई झुठला नहीं रहा, वो असलियत है। आइये इंडियन एक्सप्रेस को दिये गए उनके बयान को और डीटेल में पढ़ते हैं।
पैरलल सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर हैं सईद अख्तर मिर्ज़ा
सईद अख्तर मिर्ज़ा पॉपुलर टीवी शोज़ ‘नुक्कड़’ और ‘इंतज़ार’ के डायरेक्टर रहे हैं। सईद अख्तर ने ‘मोहन जोशी हाज़िर हो’, ‘अलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’ और ‘नसीम’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। नसीम के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट स्क्रीनप्ले का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। हाल ही में दिये गए इंटरव्यू में सईद ने विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपनी बात और विचार रखे।
सईद अख्तर मिर्ज़ा का बयान-
सईद अख्तर मिर्ज़ा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक इंटरव्यू में कहा (Saeed Akhtar Mirza Statement) कि – ‘मेरे लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ कचरा है। क्या कश्मीरी पंडितों का मसला कचरा है? जी नहीं। वो असलियत है। क्या ये सिर्फ कश्मीरी हिंदुओं के बारे में है? नहीं, मुसलमान भी इस Vulgur जाल में फंसे हुए हैं।
सईद अख्तर ने आगे कहा कि – ‘मुसलमान भी, ख़ुफ़िया एजेंसियों, तथाकथित राष्ट्रीय हितों वाले राष्ट्रवादियों, और सीमा पार से भुगतान किए गए लोगों की चाल के अविश्वसनीय रूप से जाल में फंस गए हैं। पॉइंट ये है कि हमें किसी का पक्ष नहीं लेना। इंसान बनें और इस मामले को समझने की कोशिश करें।’
इजराइली फिल्म मेकर ने द कश्मीर फाल्स को कहा था Vulgar &Propaganda
ऐसा पहली बार नहीं है जब दी कश्मीर फाइल्स को लेकर विवाद हुए हैं। हाल ही में, इजरायली फिल्म निर्माता नदव लापिड (Nadav Lapid) की ओर से फिल्म को भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (International Film Festival) में “Vulgar &Propaganda” फिल्म करार देने के बाद द कश्मीर फाइल्स पर विवाद खड़ा हो गया था। उनके कमेंट पर अपना रिएक्शन देते हुए अनुपम खेर ने नदव को “एक ऐसा व्यक्ति जो खुद अश्लील और अवसरवादी है” कहा था। विवेक ने कहा था कि अगर नदव यह साबित करने में सक्षम होते हैं कि उनकी फिल्म में दिखाई गई घटनाएं झूठी हैं तो वह फिल्म निर्माण छोड़ देंगे।
The Kashmir Files डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी सईद अख्तर के इस बयान के बाद अपने ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है – Maine kaha Mirza sahab ko Salaam. Fir milte hain Janaab, #TheDelhiFiles ke baad. 2024.
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.