1 January 2025 : नए साल की शुरुआत के साथ आम लोगों को प्रभावित करने वाले कई नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है. सभी बड़ी कार कंपनियों के वाहन जहां महंगे हो जाएंगे, वहीं फिक्स्ड डिपाजिट (FD) से जुड़े नियमों में भी बदलाव होगा. नया साल (1 January 2025) किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है, क्योंकि अब उन्हें पहले से ज्यादा कर्ज मिल सकेगा. फीचर या बेसिक फोन का इस्तेमाल करने वाले अपने अकाउंट से अब ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे.
1 January 2025 से बदलने जा रहे ये 7 नियम
GST नियमों में बदलाव
एक जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इसमें मल्टी फैक्टर आथेंटिकेशन (MFA) भी शामिल है. यह प्रक्रिया उन सभी पर लागू होगी जो जीएसटी फाइल करते हैं. इसका मकसद GST फाइलिंग प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाना है.
UPI 123पे पर बढ़ी लिमिट
वो यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वे अपने बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. इसकी लिमिट पहले पांच हजार रुपये थी. एक जनवरी से इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. अब लोग ज्यादा रकम का लेनदेन कर सकेंगे.
किसानों को मिलेगा ज्यादा लोन
1 जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा. RBI ने हाल ही में इसके बारे में अनाउंसमेंट की थी। केंद्रीय बैंक ने कहा था कि किसानों दिए जाने वाले लोन की सीमा को 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाता है.
FD के नियम भी बदलेंगे
अगर आप निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को तवज्जो देते हैं तो 1 जनवरी से इसमें भी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. आरबीआइ ने NBFC के लिए एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. ये बदलाव एफडी में जमा रकम को मेच्योरिटी से पहले निकालने से जुड़े हैं.
अमेजन प्राइम मेंबर अब केवल दो टीवी पर देख सकेंगे वीडियो
अमेजन प्राइम की मेंबरशिप में भी एक जनवरी से बदलाव हो रहे हैं. अब एक प्राइम अकाउंट से केवल दो TV पर ही प्राइम वीडियो देख सकेंगे। अगर उस अकाउंट से तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहेंगे तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले एक प्राइम अकाउंट से पांच डिवाइस (टीवी या स्मार्टफोन) तक पर वीडियो देखे जा सकते थे।
बढ़ेगा कारों का मूल्य
एक जनवरी से कार खरीदना महंगा होगा. मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, BMW जैसी बड़ी कंपनियों ने तीन परसेंट तक कीमत बढ़ाने का एलान किया है.
Rupay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिटेड होगा
1 जनवरी से रूपे क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम भी बदल रहे हैं. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआइ) ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं. नए नियमों के तहत प्रत्येक रूपे क्रेडिट कार्ड यूजर एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस नहीं कर पाएगा. यह सुविधा क्रेडिट कार्ड से खर्च होने वाली रकम के आधार पर मिलेगी.
ALSO READ : कहीं Pushpa 2 आपका बैंक अकाउंट न कर दे खाली !