New Parliament Building : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चल रहे विवाद के बीच, अब लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नए संसद भवन (New Parliament Building) के डिजाइन की तुलना एक ताबूत से कर दी है। RJD (राष्ट्रीय जनता दल) ने रविवार को नए संसद भवन की तस्वीर के साथ एक ताबूत की तस्वीर Tweet की और कैप्शन दिया, “यह क्या है।”
RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने अपनी पार्टी द्वारा नए संसद भवन की तुलना एक ताबूत से करने पर रिएक्शन देते हुए कहा- ‘हमारे Tweet में ताबूत की तस्वीर इसलिए लगाई है क्योंकि लोकतंत्र का ताबूतीकरण किया जा रहा है। देश इसे स्वीकार नहीं करेगा। संसद लोकतंत्र का मंदिर है और यह चर्चा करने की जगह है।’
आरजेडी के Tweet के तुरंत बाद, भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि नए संसद भवन (New Parliament Building) के डिजाइन की तुलना ताबूत से करने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, ‘ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए जिन्होंने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है।‘
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा- ‘2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में दफन करेगी।’
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी RJD के इस Tweet की आलोचना की है। उन्होंने कहा- ‘आरजेडी वाले कुछ और बोल सकते थे। कभी अपने आपको धर्मनिरपेक्ष बोलते हैं, कभी BJP का साथ छोड़ने वाले नीतीश कुमार से हाथ मिला लेते हैं। उनका छोड़िये, वे कुछ भी बोलते रहते हैं’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन (New Parliament Building) के लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक सेंगोल को स्थापित करने के बाद नए संसद भवन का उद्घाटन किया है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.