Rishi Sunak : ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्या बने ब्रिटेन से ज्यादा जश्न तो भारत ने ही मना लिया। भारतियों ने तारीफों के पुल बांध दिये, किसी ने ऋषि सुनक और उनकी वाइफ को राम-सीता की जोड़ी बताई तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर डोपलगैंगर (यानी कार्बन कॉपी) ढूंढना शुरु कर दिया। लेकिन अब ऋषि सुनक ने अपने कैबिनेट में एक ऐसे मंत्री को जगह दे दी है, जिसकी वजह से भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में तल्खियां आ सकती हैं। ऐसा तब है जब वो मंत्री भी भारतीय मूल की ही है, जिसे प्रधानमंत्री के बाद सबसे ताकतवर गृहमंत्रालय की पोस्ट दी गई है।
बोरस जॉन्सन (Boris Johnson) के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन (Liz Truss) की नई प्रधानमंत्री बनी। करीब 45 दिनों तक लिज अपने पद पर रहीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय मूल की की सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को अपने कैबिनेट में जगह दी। उन्हें गृह मंत्रालय जैसा अहम विभाग भी सौंपा। तब ऋषि सुनक के हार से उबर रहे भारतियों को सुएला ब्रेवरमैन के तौर पर एक उम्मीद दिखी। असल में ब्रिटिश नागरिक सुएला के पिता गोवा और मां तमिल हिंदू परिवार से थीं।
सुएला के इस भारत कनेक्शन को भारतियों को एक उम्मीद जगी की लिज ट्रस के कैबिनेट में सुएला के गृहमंत्री रहने से ब्रिटिश सरकार के फैसले भारत के हित में रहेंगे। लेकिन हुआ इसका ठीक उलटा। लिज ट्रस तो भारत के साथ बड़े व्यापारिक समझौते करने के पक्ष में थी, पर सुएला ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच जो मुख्य व्यापार फ्री ट्रेड एग्रिमेंट है उसकी वजह से ब्रिटेन में भारतीयों की संख्या बढ़ जाएगी, जो ब्रिटेन के हित में नहीं है। सुएला ने यह भी कहा कि अगर ब्रिटेन में वीजा खत्म होने के बाद भी सबसे ज्यादा जो लोग रहते हैं, उसमें सबसे ज्यादा संख्या भारतीय प्रवासियों की ही है।
इन सभी बयानों से ये साफ दिखता है कि सुएला ब्रेवरमैन का बयान किसी भी तरह से भारत के हित में नहीं था। हालांकि वो कुछ बड़े फैसले कर पाती उससे पहले उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। आधिकारिक तौर पर ये कहा गया कि सुएला ने अपने ऑफिशियल इमेल से किसी सांसद को कोई दस्तावेज भेज दिये थे, जो गोपनीयता का उल्लंघन है। इस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। पर माना तो ये भी जा रहा है कि भारत के साथ व्यापार का सुएला का जो रुख था उसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
एक दिन बाद ही सुएला के इस्तीफे के बाद खुद लिज ट्रस ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब जब लिज ट्रस की जगह ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ले ली है, तो उन्होंने सुएला ब्रेवरमैन को फिर से गृह मंत्रालय की कमान सौंप दी है, और इसकी वजह से भारत को चिंतित होने की जरुरत है। क्योंकि सुएला के बयान किसी भी तरह से भारत के पक्ष में नहीं है। अगर आने वाले दिनों में भी सुएला अपने बयानों पर टिकी रहती हैं तो भारत को बड़ी मुश्किल हो सकती है, जो ब्रिटेन के साथ बिजनस रिलेशन रखना चाहता है।
Rishi Sunak Cabinet
Follow our page on Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.