Social Media Can Cause High BP : सोशल मीडिया भी युवाओं में ब्लड प्रेशर हाई की दिक्कत बढ़ा रहा है. नई पीढ़ी का ब्लड प्रेशर बढ़ाने में सोशल मीडिया एक नया कारण सामने आया है. सोशल मीडिया की पोस्ट देखकर मन-मस्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभाव से शरीर प्रतिक्रिया के रूप में अपना सिम्पैथेटिक सिस्टम एक्टिव कर देता है. इसके एक्टिव होने से बीपी बढ़ने लगता (Social Media Can Cause High BP) है और हृदय पर दबाव बन जाता है. इस फैक्ट का खुलासा एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के रिसर्च में हुआ है. इसमें 2 हजार युवा रोगियों की हिस्ट्री का अध्ययन किया गया.
Social Media Can Cause High BP
युवाओं का बीपी बढ़ा रहा सोशल मीडिया
कार्डियोलॉजी की ओपीडी में आने वाले युवा ब्लड प्रेशर के रोगियों की संख्या हर साल 20 परसेंट बढ़ जाती है. इस एज कैटेगरी में 25 से 40 साल के रोगी अधिक हैं. इन्हीं पर रिसर्च किया गया तो पता चला कि इसी उम्र के लोग अपना ब्लड प्रेशर अधिक बढ़ा रहे हैं.
अमर उजाला में छपी एक लेख के अनुसार, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस आयु वर्ग के रोगियों की लाइफ स्टाइल का ब्योरा लिया गया. इसके अध्ययन में 5 कारण कॉमन मिले हैं. सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल, तनाव, अनिद्रा, एक्सरसाइज की कमी और बिगड़े खानपान के कारण इन युवाओं का ब्लड प्रेशर नॉर्मल की तुलना से अधिक मिला है. इस रिसर्च में सोशल मीडिया नया कारण जुड़ा है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की पोस्ट का दिमाग पर असर पड़ता है. उससे पूरा स्नायु तंत्र (nerve fibers) प्रभावित होता है.
इस पर शरीर प्रतिक्रिया देता है और सिम्पथेटिक सिस्टम एक्टिव होता है। इसके एक्टिव होने से हार्ट की पंपिंग तेज हो जाती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। अधिक दिनों तक यही स्थिति बनी रहने पर हृदय और शरीर के दूसरे अंगों पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
लत के पड़ रहे बहुत बुरे प्रभाव
एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक, प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा के अनुसार सोशल मीडिया से चिपके रहने की लत के युवाओं को बहुत बुरे प्रभाव पड़ रहे हैं. इसमें तरह-तरह के पोस्ट होते हैं जो दिमाग को अलग तरह से प्रभावित (Social Media Can Cause High BP) करती हैं. इससे अनिद्रा भी होती है. इसका प्रभाव हृदय पर आता है. युवा रोगियों की संख्या हर साल 20 परसेंट बढ़ जाती है. 25 साल के युवा बढ़ा हुआ बीपी लेकर आ रहे हैं.
ALSO READ : 5 New Features on WhatsApp : व्हाट्सएप पर आने वाले हैं ये 5 नए धासू फीचर्स