Covid Vaccination Adverse Effects : कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को लगाए गए टीकों का स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव (Covid Vaccination Adverse Effects) पड़ा। दुनिया के कई देशों में वैक्सीन की सुरक्षा पर किए गए अब तक के सबसे बड़े रिसर्च में यह दावा किया गया है। अध्ययन के अनुसार, वैक्सीन की वजह से न्यूरोलॉजिकल, खून और हार्ट रिलेटेड बीमारियों में थोड़ी वृद्धि हुई। यह रिसर्च ग्लोबल कोविड वैक्सीन सेफ्टी प्रोजेक्ट के तहत ग्लोबल वैक्सीन डेटा नेटवर्क की ओर से किया गया है।
फाइजर, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन पर रिसर्च
रिसर्चर्स ने मुख्य रूप से फाइजर, बायोएनटेक एसई और मॉडर्ना द्वारा बनाए गए एमआरएनए वैक्सीन और एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित वैक्सीन लिए लोगों पर रिसर्च किया है। शोध के मुताबिक एमआरएनए वैक्सीन से महामारी की शुरुआत में दिल से संबंधित सूजन का खतरा और दिमाग में रक्त के थक्के (Blood Clotting) का खतरा बढ़ गया था। एस्ट्राजेनेका के वायरल- वेक्टर टीकों के वैक्सीनेशन न्यूरोलॉजिकल समस्या सामने आई, जिसमें इम्यून सिस्टम-नरवस सिस्टम को नुकसान पहुंचाती है।
सबसे कम प्रभावित देशों में भारत
Covid Vaccination Adverse Effects
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में अबतक कोरोना टीके की 220 करोड़ डोज दी जा चुकी है। कॉविड वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद से अबतक करीब एक लाख साइड इफेक्ट के मामले सामने आए। भारत दुनिया में सबसे कम कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट वाले देशों में से एक है।
डोज लेने के बाद विपरीत प्रभावों की पहचान
रिसर्चर्स ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद स्वास्थ्य पर पड़े 13 विपरीत प्रभावों (Covid Vaccination Adverse Effects) की पहचान की और पाया कि मायोकार्डिटिस, हृदय की मांसपेशियों में सूजन, एमआरएनए टीकों की पहली, दूसरी और तीसरी खुराक के बाद लगातार लोगों के लिए समस्या बनी। यह रिसर्च 8 देशों अर्जेटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड में वैक्सीनेशन किए करीब एक करोड़ लोगों पर किया गया है।
ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन से दिमाग में ब्लड क्लॉट
रिसर्चर्स के अनुसार ऑक्सफोर्ड की ओर से विकसित टीके से डोज लेने सेरेब्रल वेनस साइनस थ्रोम्बोसिस में 3 गुना वृद्धि से जोड़ा गया था। यह मस्तिष्क में एक प्रकार का रक्त का थक्का है। वायरल-वेक्टर टीकों के बाद रीढ़ की हड्डी में सूजन के मामले भी सामने आए। फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन के वैक्सीनेशन के बाद एन्सेफेलोमाइलाइटिस के 7 मामले देखे गए। यह रिसर्च जर्नल वैक्सीन में पब्लिश्ड हुआ है।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts..