Rescue in Turkey and Syria : तुर्की और सीरिया में सोमवार को 24 घंटे के अंदर आए 3 भयानक भूकंप ने हजारों जिंदगियां ले ली। अभी भी वहां ढही मकानों के मलबों से लोगों के रेस्क्यू किया जा रहा है। दोनों देशों में 2 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने का आंकड़ा दिखाया जा रहा है। बचाव दल ढही हुई इमारतों के मलबों के नीचे से फंसें लोगों को निकालने और उन्हें सेफ जगह पहुंचाने में लगे हैं। रेस्क्यू करते हुए कई वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। छोटे-छोटे बच्चों को किस तरह बचा कर बाहर निकाला जा रहा है। आइये देखते हैं, भयानक तबाही के बाद तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू कर बचाए जा रहे बच्चों और लोगों की एक झलक, जो आपको भी Emotional कर देगी।
एक और चौंकाने वाली बात भी आई है, वो ये कि तुर्की और सीरिया (Rescue in Turkey and Syria) में भयंकर भूकंप आने की चेतावनी 3 फरवरी को ही दे दी गई थी। फ्रैंक हुगरबीट्स नाम के एक रिसर्चर ने 3 फरवरी को एक Tweet किया था, जीसमें उन्होंनें भूकंप की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी। उन्होंने लिखा था – देर-सवेर दक्षिण-मध्य तुर्की, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान में 7.5 रेक्टर का भूकंप आएगा और उनका ये कथन 6 फरवरी को सही साबित भी हुआ।
Rescue in Turkey and Syria after Earthquake–
बचाव दलों ने तुर्की के निज़िप के गाजियांटेप में एक ढही हुई इमारत से 4 लोगों को बचाया
Two children pulled alive from rubble in Turkish city of Malatya after 12 hours
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.