Republic Day Chief Guest : भारत इस बार 26 जनवरी को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। दिल्ली के राजपथ पर भव्य कार्यक्रम होंगे, जिसे देखने देश ही नहीं विदेश से भी कई मेहमान आते हैं। हर साल 26 जनवरी को चीफ गैस्ट यानी मुख्य अतिथि के तौर पर विदेशी प्रमुखों को इन्विटेशन दिया जाता है। ये परंपरा सालों से चली आ रही है। इस बार के चीफ गेस्ट भी खास हैं, और 75 सालों से इस देश के साथ भारत के अच्छे संबंध रहे हैं। पर क्या आप जानते हैं कि हर साल गणतंत्र दिवस पर चिफ गेस्ट के सेलेक्शन (Republic Day Chief Guest) की प्रक्रिया क्या होती है, और कौन है इस बार के चीफ गेस्ट, तो चलिए जानते हैं।
मिस्र के राष्ट्रपति होंगे चीफ गेस्ट
पहले ते ये जान लिजिये कि इस बार के चीफ गेस्ट मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देह फतेह अल सिसि होंगे। कोविड के चलते 2 सालों से गणतंत्र दिवस पर कोई मुख्य अतिथि नहीं आ सके। इस बार के चीफ गेस्ट अब्देल फतेह अल सिसि (Abdel Fattah El-Sisi) ने इंविटेशन को नवंबर 2022 में एक्सेप्ट किया है। अब्देल फतेह अल सिसि राषट्रपति से पहले मिस्र के रक्षा मंत्री थें। मिस्र और भारत के बीच राजनीतिक और डिप्लोमेटिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के मौके पर इजिप्त के राष्ट्रपति को इन्वाइट (Republic Day Chief Guest) किया गया है।
Photo – AP
गणतंत्र दिवस पर कैसे चुना जाता है चीफ गेस्ट –
– भारत और उस देश के बीच के संबंधों का ध्यान रखा जाता है।
– चीफ गेस्ट को आमंत्रित करने के देश से भारत के राजनीतिक, व्यवसायिक, सैन्य, आर्थिक हितों पर कैसा प्रभाव है और आगे क्या प्रभाव होगा इसका भी खास ख्याल रखा जाता है।
– इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि चीफ गेस्ट को बुलाने पर किसी दूसरे मित्र देश से भारत के संबंधों में कोई प्रभाव तो नहीं पड़ेगा।
– ये दो देशों के बीच दोस्ती का हाथ बढ़ाने का भी कदम है।
– चीफ गेस्ट की लिस्ट तैयार होने के बाद विदेश मंत्रालय प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से इसकी अनुमति लेता है। मंजूरी मिलने के बाद आगे का प्रोसेस शुरु होता है।
– जिस देश के चीफ गेस्ट को बुलाया जाता है, वहां भारत का राजदूत फिर ये पता करता है कि गणतंत्र दिवस के दिन वो प्रतिनिधि मौजूद हो पाएगा कि नहीं, क्योंकि कई बार पहले से बने दूसरे कार्यक्रमों की वजह से इन्विटेशन एक्सेप्ट नहीं भी होते हैं।
– इस कारण से विदेश मंत्रालय गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट (Republic Day Chief Guest) के लिए एक से ज्यादा ऑप्शन अपने पास लिए रहते हैं।
– आमंत्रण स्वीकार होने के बाद आगे की बातचीत शुरु होती है। चीफ गेस्ट को कार्यक्रम के पल-पल की पूरी डीटेल दी जाती है। कभी-कभी चीफ गेस्ट के साथ उनका परिवार भी गणतंत्र दिवस पर सम्मिलित होता है तो इसकी जानकारी भी पहले से ही दे दी जाती है।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.