Case against PM Modi : राहुल गांधी की ओर से मोदी सरनेम को लेकर दिये गए विवादित बयान पर सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकि राहुल को तुरंत बेल भी मिल गई। पर कांग्रेस के कई नेता कोर्ट के इस फैसले से नाराज हैं,और अब इस फैसले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पीएम मोदी के खिलाफ मानहानि (Case against PM Modi) का मुकदमा करने की तैयारी कर रही हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
रेणुका चौधरी ने क्या कहा –
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने एक Tweet कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मानहानि (Case against PM Modi) का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। पांच साल पहले 2018 में राज्यसभा कार्यवाही के वक्त पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए रेणुका चौधरी ने लिखा – ‘This classless megalonaniac referred to me as Surpanakha on the floor of the house. I will file a defamation case against him. Let’s see how fast courts will act now..’
हिन्दी में मतलब – ‘अहंकार में डूबे इस व्यक्ति ने मुझे सदन के पटल पर शूर्पणखा कह कर संदर्भित किया था। मैं इसके खिलाफ मानहानि (Defamation) का मुकदमा दायर करूंगी। देखते हैं, कोर्ट कितने तेजी से फैसला सुनाती है।’
रेणुका चौधरी ने 11 सेकेंड का वीडियो Tweet किया है। वीडियो में पीएम के भाषण के दौरान रेणुका चौधरी ठहाके लगाकर हसंती रहती हैं, जिसपर प्रधानमंत्री मोदी (Case against PM Modi) कहते हैं कि, मेरा आग्रह है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए, रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है। हालांकि शेयर किये गए वीडियो में हंसी वाली क्लिप हटा दी गई है, सिर्फ पीएम के कटाक्ष वाली बाइट ही है।
बता दें, कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने चुनावी रैली के दौरान कहा था – इन सब चोरों के नाम मोदी कैसे है- नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी। उनके इसी बयान पर फैसला सुनाते हुए सूरत कोर्ट ने 23 मार्च 2023 को उन्हें दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। हालांकी राहुल को सजा सुनाने के तुरंत बाद कोर्ट से बेल भी मिल गई थी।
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.