Realme-One Plus : इस बार चीन की फोन कंपनियां भारतीय यूजर्स के डाटा को बिना मंजूरी चीन भेजने को लेकर शक के घेरे में आ गई हैं। मुख्य रुप से चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी रियलमी और वन प्लस (Realme-One Plus) के फोन में मौजूद फीचर्स को लेकर यह शक जताया जा रहा है। यूजर्स और IT जानकारों की तरफ से इस मुद्दे को ट्विटर पर उठाए जाने के बाद इलेक्ट्रानिक्स व IT राज्यमंत्री राजी चंद्रशेखर ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेंगे।
इस फीचर से है आपको Data Leak का खतरा
असल में रियलमी स्मार्टफोन में इनहैंस्ड इंटेलिजेंट सर्विस नाम का एक फीचर है, जो यूजर्स के कॉल लॉग्स, SMS और लोकेशन को कैप्चर करता है और इसकी सेटिंग ऐसी है कि यह डिफॉल्ट ऑन रहता है। मतलब जब यूजर फोन का इस्तेमाल करता है तो इस फीचर को उसे ऑन करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि वह अपने आप ऑन मोड में दिखता है। जब यूजर, फोन के सेटिंग और सिस्टम सर्विस में जाता है तो उसे इनहैंस्ड इंटेलिजेंट सर्विस (Enhanced Intelligent Service)ऑन दिखेगी।
IT जानकारों का कहना है कि यह एक प्रकार से यूजर से जबरदस्ती ली गई मंजूरी है, क्योंकि यह फीचर अपने आप ही ऑन रहता है जबकि इस तरह के फीचर के ऑन होने से पहले यूजर की मंजूरी जरूरी होती है। ट्विटर पर रियलमी फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने इस फीचर की वजह से उनके डाटा को चीन भेज जाने को लेकर शक जाहिर किया है।
ट्विटर के जरिए कई यूजर्स ने कहा कि आमतौर पर यूजर्स से पूछा जाता है कि वह अपना डाटा शेयर करना चाहते हैं या नहीं, लेकिन भारतीय यूजर्स को पूरी तरह से अंधेरे में रखकर उनके डाटा को कलेक्ट करना सरासर गलत है। रियलमी के मामले सामने आने के बाद कई यूजर्स ने वन प्लस 11 में भी (Realme-One Plus) इनहैंस्ड इंटेलिजेंट सर्विस फीचर होने की जानकारी दी जोकि बिना मंजूरी के ही ऑन मोड में रहता है।
इन कंपनियों (Realme-One Plus) के प्रवक्ताओं से कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया। इससे पहले भी चीन की फोन कंपनियां गैरकानूनी तरीके से भारत से चीन पैसा भेजने के मामले में संदेह के घेरे में रही हैं। भारत की सरकारी एजेंसियां इन मामलों की जांच कर रही है।
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.