Star Symbol Note : सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है, कि मार्केट के सर्कुलेट हो रहे खास सिंबल वाले नोट नकली हैं, जैसे की स्टार (*) वाले नोट। वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जिन नोटों के नंबर पैनल में नंबर के बीच में स्टार मार्क (*) लगा है, वो नोट (Star Symbol Note) नकली हैं। कुछ बैंक इसे वापस कर दे रहे हैं।
अब इन सारे दावों के बीच RBI ने अपना बयान जारी किया है और ट्वीट कर इन सारे दावों का खंडन किया है। RBI ने साफ कर दिया है कि स्टार मार्क (Star Symbol Note) वाले सभी नोट असली होते हैं, वायरल पोस्ट में दिखाए जा रहे दावे सब गलत हैं।
RBI ने 27 जुलाई को ट्वीट कर ये साफ किया है कि स्टार मार्क वाले सभी नोट वैलिड यानी असली हैं। RBI ने कहा- “स्टार सिंबल वाला बैंक नोट उसी प्रकार कानूनी रूप से मान्य है।”
स्टार सिंबल (*) एक आइडेंटिफायर है : स्टार सिंबल एक आइडेंटिफायर होता है जो बताता है कि स्टार सिंबल वाले नोट (Star Symbol Note) का इस्तेमाल खराब तरीके से छपे बैंक नोट को रीप्लेस करने के लिए किया जाता है। ताकि इस बात की पहचान हो सके कि ये स्टार नोट रीप्रिंट किया गया है या बदला गया है।
यानी कि स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन करेंसी नोटों के बदले जारी किया जाता है जो प्रिंटिंग के वक्त खराब हो जाते हैं या उनमें किसी तरह की गलती हो जाती है, और इसका पता भी प्रिंटिंग के दौरान ही चलता है।
RBI किसी भी करेंसी की 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है। यदि उस गड्डी में कुछ नोट गलत प्रिंट हो जाते हैं को उन खराब नोटों को बदलने के लिए स्टार सिरीज़ वाले नोट को प्रिंट किया जाता है। RBI ने सबसे पहली बार साल 2006 में स्टार सिंबल वाले करेंसी नोट जारी किया था।
अब RBI के स्टेटमेंट और इन सभी बातों को जानने के बाद आपको भी ये बात तो समझ आ ही गई होगी कि स्टार सिंबल वाले करेंसी भी बाकी अन्य करेंसी नोट के समान कानून तौर पर मान्य हैं, और असली हैं। इसके नंबर पैनल में प्रीफिक्स और नंबर के बीच स्टार का सिंबल होता है। अगर आपको अगली बार कोई स्टार वाला नोट मिले तो उसे नकली न समझे, और दूसरों को भी बताएं कि नोट में स्टार सिंबल क्यों होते हैं।
Follow our page on Facebook Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Articles.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates..