Mona Bugalia : पुलिस की नौकरी लग जाए तो घर-रिश्तेदार समेत शहर भर में अलग रौब ही जम जाता है। कुछ इस नौकरी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो असफल होने पर फर्जीवाड़े का रास्ता अपना लेते हैं। क्योंकि भइया चाहिए तो पुलिस की ही वर्दी। एक ऐसा ही मामला राजस्थान में सामने आया जहां एक महिला 2 साल तक अपने घर वालों रिश्तेदारों समेत पुलिस के अधिकारियों को भी नकली सब इंस्केप्टर बनकर बेवकूफ बना रही थी। बकायदा 2 साल की ट्रेनिंग भी ले ली। जब महिला के फर्जीवाड़े से राज खुला तो सबके होश ही उड़ गए।
2 साल तक सबको धोखे में रखने वाली महिला का नाम है मोना बुगालिया। मोना पुलिस फोर्स ज्वाइन करना चाहती थी, इसके लिए उसने तैयारी भी की पर पेपर में पास नहीं हो पाई। पुलिस बनने का भूत इतना था कि उसने लोगों में फर्जी खबर फैला दी की उसने SI भर्ती की परीक्षा पास कर ली है। इतना ही नहीं Mona Bugalia ने नकली डॉक्यूमेंट्स से दो सालों तक राज्य पुलिस विभाग को भी बेवकूफ बनाया।
Mona Bugalia ने फर्ज SI बनकर लिए खूब VIP ट्रीटमेंट
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार, मोना बुगालिया नागौर जिले के निम्बा के बास गांव की रहने वाली है। मोना ने बिना भर्ती परीक्षा पास किए 2 साल राजस्थान पुलिस एकेडमी के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग भी लिया है। फर्जी SI मोना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थी। कई बार वर्दी में VIP बनकर मंदिरों में दर्शन भी किए। कई बार तो कुछ कोचिंग इंस्टिट्यूट्स उसे मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए भी इन्वाइट कर चुके थे। इतना ही नहीं 15 अगस्त और 26 जनवरी को कुछ स्कूलों में स्पेशल गेस्ट के तौर पर भी बुलाया गया। कई बड़े अफसरों के साथ मोना के फोटोज़ भी हैं।
2 साल तक ली ट्रेनिंग
जब से इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, तब से मोना (Mona Bugalia) फरार है और अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष किशोर सिंह ने बताया कि RPA में सेलेक्टेड सब इंस्पेक्टर की 3 फेज़ में ट्रेनिंग होती है। पहली होती है बेसिक, फिर फील्ड और अंत में दोनों को मिलाकर सैंडविज कोर्स होता है। रिपोर्ट के अनुसार, मोना गलत जानकारी देकर दोनों ट्रेनिंग लेती रही और किसी भी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
इस तरह खुला मोना का फर्जीवाड़ा
जानकारी के अनुसार, फील्ड ट्रेनिंग के बाद सभी सब-इंस्पेक्टर 11 से 23 सितंबर तक सैंडविच कोर्स की ट्रेनिंग के लिए वापस RPA आए थे। इस दौरान सभी ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों के एक वाट्सऐप ग्रुप में मोना की एक दूसरे सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह मीणा से किसी बात को लेकर बहस हो गई। मोना ने रमेश को धमकी तक दे दी की वो उन्हें RPA ट्रेनिंग सेंटर से बाहर निकलवा देगी। जब रमेश ने मोना के बारे में पता लगाया और डीटेल निकाली तो सारा राज सामने आया और तब पता चला कि मोना तो फर्जी सब इंस्पेक्टर है। रमेश ने तुरंत शास्त्रीनगर थाने में मोना के खिलाफ FIR दर्ज करवा दिया।
थानाध्यक्ष किशोर सिंह ने बताया कि- Mona Bugalia के ख़िलाफ़ 11 सितंबर से 23 सितंबर तक सैंडविच कोर्स में फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर ट्रेनिंग करने पर IPC की धारा 419, 468, 469, 66DIT एक्ट और धारा 61 राजस्थान पुलिस एक्ट 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फर्जीवाड़ा का पता चलने पर मोना बुगालिया 28 सितंबर से फरार चल रही है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है, जिसने उन्हें 2 साल तक धोखे में रखकर बेवकूफ बनाया।
Read Also – 1 October : गाड़ियां होंगी महंगी, Birth Certificate हो जाएगी जरूरी ! आज से बदल जाएंगे ये 7 नियम
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.