PCS Interview 2023 : अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही क्यों की जा रही है ? राम मंदिर निर्माण में किन पत्थरों का प्रयोग किया गया है ? यह सवाल PCS Interview 2023 में चौथे दिन गुरुवार को पूछे गए। इंटरव्यू के चौथे दिन भी छह बोर्ड बैठे, जिन्होंने 90 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया। इस दौरान अयोध्या के साथ महिला सशक्तीकरण और इसके विविध पहलुओं से जुड़े सवालों की संख्या अधिक रही।
इसके अलावा इंटरव्यू (PCS Interview 2023) में कृषि से संबंधित सवाल किए गए। परिस्थिति आधारित सवालों का भी अभ्यर्थियों को जवाब देना पड़ा। विषयों से जुड़े सवाल बहुत कम पूछे गए। अभ्यर्थियों से पूछा गया ‘नेचुरल फार्मिंग क्या है और इसे कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है?
‘महिलाओं का कृषि में क्या योगदान रहा है? ‘कृषि से जुड़े तीनों कानूनों को क्या वापस लेना चाहिए था?’ एक अभ्यर्थी से परिस्थिति आधारित सवाल किया गया कि आप एसडीएम हैं और आपके क्षेत्र में इंडस्ट्रियल डिजास्टर होता है तो उससे कैसे निपटेंगे?
एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि UP में जिस तरह की- चुनौतियां हैं, उनसे निपटने के लिए प्रशासक में क्या गुण होने चाहिए? महिलाओं से जुड़े सवाल में- परिवार बनाने में महिलाओं का क्या योगदान होता है? महिला सशक्तीकरण के लिए क्या करेंगी? प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामलों में कमी कैसे लाई जा सकती है?’ इस तरह के सवाल पूछे गए।
वहीं, एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि- अगर आप डिप्टी जेलर हैं तो जेल सुधार के लिए आप क्या कदम उठाएंगे? कैदियों को सुधारने के लिए बेहतर तरीका क्या है?
इंटरव्यू में एक सवाल यह भी था कि SDM बने तो शहीदों के परिवार वालों के लिए क्या करेंगे? क्या किसी को शहीद का दर्जा दे देना काफी है ? एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि आप SDM बने तो माध्यमिक शिक्षा में किस तरह सुधार लाएंगे ?
गलत सवालों ने उलझाया
इंटरव्यू के दौरान कई अभ्यर्थियों से गलत सवाल भी पूछे गए, ताकि ये टेस्ट किया जा सके कि उनको उस मुद्दे के बारे में सही जानकारी है या नहीं। जब इंटरव्यू देकर अभ्यर्थी आयोग परिसर से बाहर आए तब साथियों से चर्चा करने पर पता चला कि बोर्ड के सदस्यों ने उनसे जो सवाल किए, उनमें से कुछ सवाल ऐसे थे जो उस मुद्दे के प्रति अभ्यर्थियों की जानकारी को टेस्ट करने के लिए पूछे गए थे।
PCS Interview 2023 में ये सवाल भी पूछे गए
- स्वामी विवेकानंद के बारे में क्या जानते हैं ?
- आप मेडिकल क्षेत्र छोड़कर प्रशासन में क्यों आना चाहते हैं ?
- रूस-यूक्रेन वॉर के मामले में भारत का क्या रुख होना चाहिए ?
- मुफ्त में रेवड़ी बांटने वाले कौन से दो देश बर्बाद हो गए ?
- यूपी में शिक्षा के सूधार के लिए कौन से कदम उठाए जाने चाहिए ?
- क्या हिट एंड रन कानून में संशोधन की जरूरत है ?
- एल हॉस्पिटल रूप क्या है और इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है ?
- माध्यमिक शिक्षा में हिन्दी मीडियम के बच्चों की संख्या अब कम क्यों हो रही है ?
- ग्रामीण विकास के लिए आपके पास क्या योजना है ?
चलिए आपको ये भी बतात हैं कि प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही क्यों हो रहा है
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रभु श्रीराम का जन्म अभिजीत मुहूर्त, मृगशीर्ष नक्षत्र, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के संगम पर हुआ था। ये सारे शुभ योग 22 जनवरी 2024 को एक साथ फिर से होंगे। इसलिए अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को सबसे आदर्श दिन माना गया है ।
Also Read – अयोध्या राम मंदिर में दिया था 1 लाख का दान, पर इस एक्ट्रेस को नहीं मिला आमंत्रण !
Follow our page on Facebook, Twitter and Instagram for more amazing facts, trending topics and News Updates.
Click & Join Our WhatsApp Group For Latest, Trending News and more updates.